“अंग्रेजों को देश से खदेड़ने वाली कांग्रेस पार्टी के सिपाही भाजपा के अन्याय-अत्याचार से डरेंगे नहीं, डटकर मुकाबला करेंगे” : पटैरिया

0
704
कड़कड़ाती सर्दी और हल्की बारिश के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेसजन ।

*   पन्ना में समारोहपूर्वक मनाया गया कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस

*   पार्टी के वरिष्ठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

*   कांग्रेसियों के उत्पीड़न के मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष ने प्रशासन को दी सख्त चेतावनी 

*   कड़कड़ाती सर्दी और हल्की बारिश के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए पार्टी कार्यकर्ता

पन्ना। (www.radarnews.in) देश के सबसे पुराने राजनैतिक दल कांग्रेस पार्टी का 137 वां स्थापना दिवस आज जिला मुख्यालय पन्ना के इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित एवर साईन गार्डन में समारोहपूर्वक मनाया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष अनीस खान के संयोजन में आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत से की गई तथा महापुरूषों के छायाचित्रों पर माल्यापर्ण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन राजा पटैरिया द्वारा की गई।

द्वेष भावना से काम करना बंद करें, परिणाम ठीक नहीं होंगे

स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक को सम्मानित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष अनीस खान।
इस मौके पर पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया तथा कहा गया कि पार्टी का गौवशाली इतिहास रहा है। इस अवसर पर वह विश्वास दिलातीं हैं कि कार्यकर्ता अपने आपको कभी अकेला नहीं समझें उनके साथ मिलकर संघर्ष किया जायेगा। पार्टी की मजबूती के लिए हम सबको मिलकर काम करना है। जिस दिन से मुझे जिले में पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई उसी दिन से मेरी कोशिश रही है कि गांव-गांव में संगठन को मजबूत बनाना है। श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रशासन को यह समझना चाहिए कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर राजनैतिक द्वेष भावना से काम करना बंद कर दें नहीं तो इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे।
पूर्व मंत्री श्री पटैरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना देश की आजादी के लिए हुई थी। कांग्रेस के महापुरूषों ने आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया और अंग्रेजों को खदेड़कर देश को आजादी दिलाने का काम किया। आज भाजपा ने अपने शासन में कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के परेशान करना शुरू कर दिया है। झूठे प्रकरण बनाने का ठेका प्रशासन एवं पुलिस को दे दिया है लेकिन हम कांग्रेस के सिपाही इससे डरने वाले नहीं हैं। आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं के साथ जो अन्याय, अत्याचार हो रहा है उसका मिलकर व डटकर मुकाबला करेंगे।

जबरिया भूमि अधिग्रहण किया तो सड़कों पर उतरेंगे

पूर्व मंत्री एवं प्रखर वक्ता राजा पटैरिया ने कहा कि पन्ना जिले में जेके सीमेण्ट कंपनी स्थापित हो रही है। जिसके द्वारा किसानों के साथ अन्याय, अत्याचार किया जा रहा है। जबरिया किसानों से जमीनें छीनीं जा रही रहीं हैं, उनकी फसलें उजाड़ी जा रहीं हैं। हम किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। कार्यक्रम को खजुराहो संसदीय क्षेत्र से कांगेस की प्रत्याशी रहीं श्रीमती कविता सिंह, पूर्व जिला कांगेस जिलाध्यक्ष भास्कर देव बुंदेला, पन्ना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे शिवजीत सिंह भैया राजा, पूर्व विधायक फुंदर चौधरी, मनीष मिश्रा, पवन जैन, इन्द्रमणि गर्ग, मुरारीलाल थापक, रामसरोज कुशवाहा ने संबोधित किया।

इनकी रही उपस्थिति

कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में रामकिशेर मिश्रा, केशव प्रताप सिंह, राकेश गर्ग, श्रीकांत पप्पू दीक्षित, रमा बुंदेला, शंकर दुबे, बृजमोहन यादव, बालकिशोर शर्मा, इंदु तिवारी, वृंदावन प्रजापति, सुनीता प्रजापति, रहीमा खातून, दुर्गा प्रजापति, नत्थू सेन, दीपक दास, विनोद जड़िया, राममनोहर कुशवाहा, मोना प्रजापति, चांदनी जाटव, शिवप्रकाश दीक्षित, रामभगत पटेल, बृजेन्द्र सिंह यादव, हल्कांई यादव, मार्तण्ड देव बुंदेला, मुन्ना राजा तिलगवां, खज्जू राजा, सूर्यभान सिंह, संतोष विश्वकर्मा, अमित मिश्रा, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, शशिकांत दीक्षित, कदीर खान, दीपक तिवारी, जीतेन्द्र जाटव, आस्था तिवारी, राजबहादुर पटेल, रामबहादुर द्विवेदी, लक्ष्मी दहायत, सुप्रिया बुंदेला, विमलेश सेन, सौरभ रैकवार, रामदास जाटव, वैभव थापक, सौरभ पटैरिया, पिंकू सिद्दकी, जयराम यादव, प्रेम कुमार पाण्डेय, रामऔतार तिवारी, रम्मूमणि यादव, छोटू खान, रेवती रमण दीक्षित, अक्षय जैन, सरदार सिंह यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, शिवलाल सेन, सुरेन्द्र सेन, आरती प्रजापति, आत्माराम मिश्रा, अकरम खान, अजीम खान, राजेन्द्र बाल्मीक, मुन्नीलाल वंशकार, गीता वंशकार, श्रीमती दीपम तिवारी, तनवीर खान, रियासत मोहम्मद, मुख्तयार बेग, धूराम चौधरी, शत्रुघन जड़िया, अशोक अहिरवार, संतू महाराज, भूरे महाराज शामिल रहे।

समस्याओं के निराकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन

जन समस्याओं के निराकरण को लेकर नायब तहसीलदार पन्ना को ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के उपरांत जन समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनीस खान द्वारा कार्यक्रम स्थल में कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार ममता मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उपार्जन केन्द्रों में किसानों को परेशान करने एवं उनकी तुलाई नहीं करने से हो रही परेशानी को तत्काल ही दूर करने की मांग की गई। साथ ही साथ जिले में अल्पवर्षा के चलते निर्मित सूखे के संकट एवं पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर त्वरित रूप से उचित कदम उठाए जाने के साथ ग्राम भंसूडा से स्टेट हाईवे में डिवाईडर बनाए जाने तथा ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की गई।