केन्द्र प्रभारी की अनुपस्थिति में खरीदी की जिम्मेदारी सम्भाल रहे नागरिक आपूर्ति निगम के सर्वेयर से अमानक स्तर की धान खरीदने को लेकर सवाल पूंछने पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए सारा दोष किसानों पर ही मढ़ दिया। सर्वेयर ने बड़े पैमाने पर अमानक स्तर की धान की तौल होने की बात कैमरे पर स्वीकार करते हुए अपनी सफाई में बताया कि मेरे ऊपर दवाब बनाकर किसानों ने जबरदस्ती तौल कराई है, लेकिन आप निश्चिंत रहें तौल होने के बाद भी मैं घटिया धान नहीं खरीदूंगा उसे रिजेक्ट कर दूंगा।