* ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनकर निराकरण के दिए निर्देश
पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के साथ ललार गांव पहुंचकर ग्रामीणजनों से संवाद किया और समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। अधिकारीद्वय ने ग्रामीणजनों से ग्राम के विकास संबंधी कई विषयों पर सामूहिक चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों व विद्यालय संचालन एवं राशन वितरण के बारे में पूंछा। साथ ही सचिव एवं रोजगार सहायक को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ समस्त पात्र लोगों को प्रदान करने के निर्देश दिए। जनकल्याण अभियान के शिविरों में मिलने वाली अधिसूचित 45 योजनाओं व 63 सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली। संबंधित पटवारी को फौती नामांतरण के समस्त प्रकरणों का अविलंब निराकरण सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।
पीटीआर को दी गांव की 25 हेक्टेयर गैर वन भूमि
जिला कलेक्टर ने सभी कृषकों को खसरे की नकल व नक्शा की प्रति प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जल जीवन मिशन की सिंघौरा-2 परियोजना में प्रभावित वन भूमि के बदले ग्राम ललार की लगभग 25 हेक्टेयर गैर वन भूमि पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। ग्रामवासियों द्वारा केन नदी के रपटा से आवागमन का एकमात्र रास्ता होने और गंगउ डैम से बगैर सूचना के पानी छोड़े जाने पर होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराए जाने पर इनके निराकरण का भरोसा दिया गया। स्थानीय नागरिकों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र तैयार कराने की बात भी कही। इसके अलावा आगामी दिनों में शिविर के जरिए बैंकिंग सेवाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने के बारे में भी ग्रामवासियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणजनों को जरूरी सुरक्षा प्रबंध के संबंध में आश्वासन दिया गया। भ्रमण के दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व एवं जल निगम के अधिकारीगण तथा ग्राम पंचायत सरपंच भी उपस्थित रहे।