
* बहुजन समाज पार्टी की अगुवाई में सैंकड़ों लोगों ने पैदल मार्च निकालकर दिया धरना
* पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में नववर्ष 2025 के पहले दिन बुधवार 1 जनवरी को 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना से नाराज सैंकड़ों लोग आज सड़क पर उतर आए। जिले के सलेहा क़स्बा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अगुवाई में विशाल धरना-प्रदर्शन कर लोगों ने आरोपी युवक को फांसी की सजा व उसके घर को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करने की पुरजोर मांग की है। प्रर्दशनकारियों द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम पर नायब तहसीलदार सलेहा को छह सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पीड़ित गरीब परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट में करवाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। पन्ना जिले में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में किसी मामले को लेकर लंबे अर्से बाद आज हुए इस धरना-प्रदर्शन के दौरान सलेहा अंचल समेत समूचे गुनौर विधानसभा क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल निर्मित रहा। एहतियात के तौर पर धरना स्थल पर बड़ी संख्या पुलिस जवान मुस्तैदी के साथ तैनात रहे।

दरअसल एक जनवरी को सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोपहर के समय 7 साल की मासूम बच्ची को एक कामांध युवक ने अपनी हवश का शिकार लिया। बच्ची के साथ ननिहाल में उसी गांव के युवक द्वारा दरिंदगी करने की जानकारी सामने आने के बाद से ही इलाके में जबरदस्त आक्रोश फ़ैल गया था। पीड़ित परिजन मासूम को गंभीर हालत में इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल ले गए थे। सभ्य समाज को झकझोर देने वाली इस घटना पर महिला थाना पुलिस के द्वारा पीड़िता की नानी की तहरीर पर आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर केस डायरी को असल नंबर पर कायमी एवं आगे की कार्यवाही के लिए प्रकरण को सलेहा थाना पुलिस को भेज दिया। इधर सलेहा थाना प्रभारी अनिल सिंह राजपूत ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को तत्परता से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया।
फांसी मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
वहीं आज मंगलवार 7 जनवरी को शर्मसार करने वाली घटना से आक्रोशित अंचल के सैंकड़ों लोग बहुजन समाज पार्टी की अगुवाई में सड़कों पर उतर आए। बीएसपी के पूर्व घोषित धरना-प्रदर्शन के तहत सलेहा समेत गुनौर विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों लोग पहले आंबेडकर पार्क विष्णु मानिकपुर में एकत्र हुए फिर पैदल मार्च निकालकर नारेबाज़ी करते हुए सलेहा बस स्टैण्ड पहुंचकर धरना पर बैठ गए। पैदल मार्च में बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं और बच्चियां हाथों में तख्तियां लेकर चल रहीं थीं। पन्ना जिले में बसपा ने अपने प्रभाव क्षेत्र में काफी समय बाद कोई धरना-प्रदर्शन कर अपनी मजबूत मौजूदगी का एहसास कराने के साथ ही अपने समर्थकों को भी यह संदेश दिया है कि हर सुख-दुख में पार्टी उनके साथ खड़ी है।
