
* बीमार व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर मुहैया कराया जा रहा है उपचार
रमेश अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार लोधी- देवेन्द्रनगर/पन्ना।(www.radarnews.in) जिले में प्रवासियों की वापसी के चलते कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर इस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी मुस्तैदी के साथ आवश्यक कार्रवाई करने में जुटा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर अंतर्गत आने वाले छोटे से गाँव बरबसपुरा में कोरोना हॉटस्पॉट दिल्ली एवं अन्य स्थानों से लौटे करीब 250 श्रमिकों में 9 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से इसे “हाई रिस्क विलेज़” मानते हुए गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बीमार व्यक्तियों का सर्वे करने में जुटीं हैं। सर्वे कर बीमार व्यक्तियों को चिन्हित करने एवं आवश्यक उपचार मुहैया कराने का कार्य बीएमओ देवेन्द्रनगर डॉ. अभिषेक जैन की देखरख में कई दिनों से चल रहा है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने बीएमओ और प्रशासनिक अधिकारियों अमानगंज तहसीलदार अवंतिका तिवारी एवं देवेन्द्रनगर तहसीलदार दिव्या जैन द्वारा लगातार सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।

हाई रिस्क विलेज़ बरबसपुरा के अलावा इसके बफर एरिया में आने गांव बाँधीकला, सिमरिया, नरेन्द्रपुरा, इंटवाकला, मकरंदगंज एवं कंटेनमेंट जोन घोषित ग्राम देवरी और इसके समीपी ग्राम रनवाहा में भी सर्वे कार्य कराया जा रहा है। सर्वे टीमों में शामिल स्वास्थ्यकर्मी, पंचायतकर्मी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, गांव के वालेंटियर घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक सदस्य की थर्मल स्क्रीनिंग कर उसके स्वास्थ्य सम्बंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर रही हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सर्वे का कार्य पूरी सतर्कता एवं बचाव के साथ किया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी व्यक्ति के शरीर का तापमान अधिक होने अथवा सर्दी-खांसी-जुकाम एवं बुखार से ग्रसित होने की स्थिति में तुरंत उसकी जानकारी पृथक से दर्ज कर आरआरटी दलों को दी जा रही है।
