पन्ना। जिले में बगैर लायसेंस, रजिस्ट्रेशन और मिलावटी व नकली दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थ का निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने दुग्ध उत्पादों की जांच और रोकथाम के लिए दल का गठन किया है। दल में शामिल खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अभिहित अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, सभी एसडीएम, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नापतौल निरीक्षक और सभी थाना प्रभारी को आवश्यक दायित्व सौंपे गए हैं।