परीक्षा परिणाम से हताश ना हों विद्यार्थी

27
871

बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होने के पूर्व कलेक्टर ने की अपील

पन्ना। रडार न्यूज आगामी दिवसों में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाने हैं। पन्ना जिले के 29 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर मनोज खत्री ने जिले के सभी परीक्षार्थियों से कहा है कि आप सभी बच्चों ने अपनी क्षमता के अनुरूप इन बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर करने का प्रयास किया होगा। निश्चि ही सभी को अपनी मेहनत के अनुरूप परीक्षा परिणाम भी मिलेंगे। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यदि किन्हीं कारणों से किसी बच्चे का परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आता है अथवा वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं तो भी उन्हें घबराने या निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जीवन में परीक्षा परिणाम ही सब कुछ नहीं होते। अच्छे केरियर बनाने के और भी बेहतर विकल्प मौजूद हैं। आपका जीवन और खुशी आपके एवं आपके परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं। परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए दूसरा अवसर मिलता है। अंकों की पुनर्गणना के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। लेकिन जीवन को बचाने के लिए कोई दूसरा अवसर नहीं मिलता। इसीलिए हताशा और निराशा की स्थिति में भी अपने जीवन से किसी तरह का खिलवाड़ न करेें। साथ ही कलेक्टर श्री खत्री ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से कहा कि आपका बच्चा अपने आप में विशिष्ट है। परीक्षा पिरणाम को लेकर उसकी किसी से तुलना न करें। उन्होने अभिभावकों से बच्चों का परीक्षा परिणाम चाहे जैसा आए, उसे स्वीकारने और हर स्थिति में बच्चों का साथ देने की अपील की है।

27 COMMENTS

  1. F*ckin’ amazing issues here. I am very happy to look your article. Thank you so much and i’m having a look forward to contact you. Will you please drop me a e-mail?

  2. The next time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I mean, I know it was my choice to read, but I actually thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about something that you could fix if you werent too busy looking for attention.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here