आंधी-अंधड़ का कहर | चलती कार पर गिरा पेड़, कई घरों के छप्पर उड़े

0
832
पन्ना में शाम के समय अचानक आई तेज धूल भरी आँधी-अंधड़ का दृश्य।

* पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का बदला मिजाज

* धूल भरी आंधी और तेज हवाओँ ने बढ़ाई मुश्किलें

पन्ना। (www.radarnews.in)  प्रदेश मे रविवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पन्ना जिले में दो दिनों से आंधी-अंधड़ कहर बरपा रहा है। रविवार को जहां पवई, सलेहा ओर गुनौर क्षेत्र मे आंधी-तूफान और तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढा़ईं वहीं सोमवार की शाम जिला मुख्यालय पन्ना में 15 से 20 मिनिट तक धूल भरी तेज आंधी चलती रही। इस दौरान शहर के बेनीसागर तलाब के पास चलती कार के ऊपर नीम का पेड़ गिरने से कार चालक इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। इस दृष्य को आस-पास मौजूद रहे जिन लोगों ने देखा उनका कलेजा कांप उठा। आंधी-अंधड़ के चलते पन्ना शहर सहित आस-पास के इलाके मे कई जगह पेड़ गिरने, घरों के छप्पर उड़ने विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने की खबरें मिल रहीं हैं। पन्ना की इन्द्रपुरी काॅलोनी में एक घर के ऊपर और पुराने कलेक्ट्रेट के पास पानी टंकी के ऊपर पेड़ गिरने से आंशिक नुकसान होने की खबर मिली है। आंधी-अंधड़ में विद्युत लाईन टूटने से कई गांवों की बिजली गुल होना बताई जा रही है।
अजयगढ़ कस्बा के खोए मोहल्ला में स्थित इब्राहीम खान के घर के ऊपर पेड़ गिरने से उनका कच्चा मकान पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि घर के किसी भी सदस्य को खरोंच तक नहीं आई। समाचर लिखे जाने तक आंधी-अंधड़ के कारण किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई थी। आंधी के शांत होने के बाद पन्ना में हल्की बूंदे गिरती रहीं। मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी-अंधड़ चल रही है और धूल भरे हल्के बादल छाये हुए है। इसके चलते हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम में अचानक आये बदलाव से लोगों को फिलहाल गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिल गई है। हालांकि कुछ लोग मौसम साफ होने के बाद उमस और गर्मी बढ़ने का अंदेशा भी जता रहे है।