* पन्ना जिले के सिमरिया क़स्बा की घटना
* वारदात के बाद से क़स्बा तनावपूर्ण स्थिति निर्मित
* पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आरएसएस नेता के बेटे की उसके ही दोस्तों ने मामूली सी बात पर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात को शुक्रवार 6 मार्च की देर शाम की है। नवयुवक पंकज उर्फ़ छोटू यादव पुत्र रूद्र प्रताप यादव 18 वर्ष का खून से लथपथ शव मिलने के बाद सिमरिया क़स्बा में तनाव फ़ैल गया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई कर दबिश देकर चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोस्तों के द्वारा अपने ही दोस्त का क़त्ल करने की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है। शनिवार 7 मार्च को बेहद ग़मगीन और तनावपूर्ण माहौल के बीच शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरएसएस नेता रूद्र प्रताप यादव का छोटा बेटा पंकज उर्फ़ छोटू यादव 18 वर्ष निवासी सिमरिया शुक्रवार की शाम 6 अपने घर से निकला था। रात्रि करीब 9 पंकज उर्फ़ छोटू को खोजते हुए उसका बड़ा भाई जलज यादव सिमरिया-मोहन्द्रा मार्ग पर पहुंचा जहां उसे छोटू के दोस्त हर्ष ठाकुर, बंटी ठाकुर, रितु ठाकुर व एक अन्य साथी मिले। इनसे छोटू के सम्बंध पूँछतांछ करने पर चारों ने उसकी गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कही। इतना ही नहीं उक्त आरोपियों द्वारा जलज को भी जान से मारने की धमकी दी गई। मौके से किसी तरह जान बचाकर भागे जलज यादव ने आसपास खोजबीन की तभी उसे सिमरिया के बाहरी इलाके में मोहन्द्रा मार्ग पर छोटे भाई पंकज उर्फ़ छोटू का खून से लथपथ शव मिला।
नवयुवक छोटू यादव की हत्या की दुखद खबर आते ही सिमरिया क़स्बा में हड़कंप मच गया। सिमरिया थाना प्रभारी सुबोध मिश्रा दलबल के साथ तुरंत मौके पर पहुँच गए। कुछ ही मिनिट में घटनास्थल पर बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए। हत्या की वारदात का पता चलते ही पन्ना से पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी रात्रि में ही सिमरिया पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात करके अपनी सहनुभहुति एवं संवेदना व्यक्त कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। उधर, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सिमरिया में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने द्वारा बिना किसी देरी के पुलिस टीमें गठित कर हत्यारोपियों की धरपकड़ के लिए रवाना किया। ततपरता से की गई इस कार्रवाई के फलस्वरूप पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर छोटू के सभी कातिलों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।


