* पन्ना जिले शाहनगर थाना क्षेत्र के परसवारा ग्राम की घटना
* कलयुगी बेटे ने लाठी-डण्डों से किया था निर्ममता पूर्वक हमला
* गंभीर रूप से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान कटनी में हुई मौत
* आरोपी पुत्र को पन्ना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
पन्ना/शाहनगर। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शाहनगर थाना अंतर्गत परसवारा ग्राम में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता पर लाठी-डण्डों से हमला कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते तत्परता से कार्रवाई कर हत्यारोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। कलयुगी पुत्र के द्वारा वृद्ध पिता की जघन्य हत्या करने की सनसनीखेज वारदात का पता चलने के बाद से लोग हैरान हैं। हत्या का कारण पिता के द्वारा रुपयों में बेटे को हिस्सा न देना बताया जा रहा है। इस घटना पर पुलिस ने आरोपी उत्तम पाल 52 वर्ष के विरुद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना लिया है।
रुपए मांगने पर हुआ था विवाद
प्राप्त जानकारी अनुसार, बुधवार 4 अक्टूबर 2023 को मुखबिर द्वारा थाना शाहनगर में सूचना दी गई कि ग्राम परसवारा में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। थाना प्रभारी शाहनगर उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर देखा गया तो रामपत गड़ारी 74 वर्ष गंभीर रूप से लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान थे। पुलिस टीम ने तत्काल घायल वृद्ध को इलाज हेतु कटनी रवाना किया। मौके पर नीतू पाल पति बल्लू पाल द्वारा पुलिस से रिपोर्ट की गई कि, करीब 2 वर्ष पूर्व रामपत गड़ारी ने अपने खेत में मोबाइल फोन का टावर लगवाया गया था। जिसके एवज में कंपनी से उसको कुछ राशि मिली थी। इन रुपयों में वृद्ध से पुत्र उत्तम पाल अपना हिस्सा माँगता रहता था। जिसे लेकर पिता से उसका विवाद होता था। पैसो में हिस्सा न मिलने के कारण नाराज चल रहे उत्तम पाल ने बुधवार को अपने पिता ऊपर लाठी-डंडा से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे पीड़ित को अत्यंत ही गंभीर चोटें आई थी। फरियादिया नीतू पाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने देहाती नालसी लेख कर थाना शाहनगर में आरोपी उत्तम पाल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 237/23 धारा 294, 307, 506 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
भागने की फ़िराक में था आरोपी
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी शाहनगर घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर तस्तीक की गई। साथ ही मामले में पीड़ित के मृत्यु पूर्व कथन जिला अस्पताल कटनी में कराए गए। इस बीच रामपत गड़ारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता से दर्ज प्रकरण में धारा 302 को इजाफा किया। वहीं मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी शाहनगर सूचना दी गई कि पिता की हत्या के आरोपी उत्तम पाल त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पास कस्बा से बाहर भाग जाने की फिराक में बैठा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दबिश देते हुए हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया। पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने बताया कि, पुलिस की पूँछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे कब्जे से घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं आरोपी के रक्त रंजित कपड़े जब्त कर लिए हैं।