* बोले- कोरोना वायरस (कोविड-19) से मुकाबला पहली प्राथमिकता
* राज्यपाल ने श्री चौहान को दिलायी मुख्यमंत्री पद की शपथ
* पूर्व सीएम कमलनाथ और भाजपा नेता सिंधिया ने दी बधाई
भोपाल। (www.radarnews.in) शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात 9 बजे राजभवन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रूप में शपथ ली। वे पहले ऐसे नेता हैं जो चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। राज्यपाल लालजी टंडन ने शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव एम.गोपाल रेड्डी ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सुश्री उमा भारती, भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह बेहद संक्षिप्त रहा और 10 मिनिट से भी कम चला।

शिवराज ने अकेले शपथ ली, उनके मंत्रिमण्डल के किसी सदस्य ने आज शपथ नहीं ली। वे करीब 1 वर्ष और 3 माह बाद रिकार्ड चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। शिवराज के अलावा अब तक अर्जुन सिंह व श्यामाचरण शुक्ल तीन-तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं। विगत दिनों फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफ़ा देने के बाद मुख्यमंत्री की दौड़ में शिवराज सिंह चौहान को सबसे सशक्त दावेदार माना जा रहा था। चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बधाई दी है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि “मेरी सबसे प्राथमिकता कोरोना वायरस (कोविड-19) से मुकाबला है, बाकी सब बाद में।”
ट्वीट करके दी बधाई
