* सर्वसम्मति से संपन्न हुए स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स (राजपत्रित) एसोसिएशन के चुनाव
शादिक खान, भोपाल/पन्ना। (www.radarnews.in) स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स (राजपत्रित) एसोसिएशन के चुनाव आखिरकार संपन्न हो गए। यह पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते टाले जा रहे थे, हर पांच वर्ष में जिला स्तर से लेकर प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाता है। इस बार जुझारू, संघर्षशील और कुशल संगठक की छवि वाले रेन्ज ऑफिसर शिशुपाल अहिरवार को सर्वसम्मति से स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स (राजपत्रित) एसोसिएशन का अध्यक्ष (प्रदेशाध्यक्ष) चुना गया है। गौरतलब है कि बीते चार माह से चुनावी प्रक्रिया चल रही थी पहले जिलों सहित संभागों की कार्यकारिणी का गठन किया गया, बीते रोज प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें छतरपुर जिले के निवासी शिशुपाल अहिरवार को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।
बीते शनिवार को राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में चुनावी प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए और नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई। एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता प्रवेश पाटीदार ने बताया कि प्रदेश भर के संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने शिशुपाल अहिरवार को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना तथा संजय राजपूत उपाध्यक्ष, रविकांत जैन सचिव, रामसिंह पटेल सहसचिव, रविंद्र पाटीदार कोषाध्यक्ष, रजनीश शुक्ला प्रवक्ता, प्रवेश अहिरवार, अमित सोनी संरक्षक व राजेन्द्र सिंह चौहान को संयोजक चुना गया है। उल्लेखनीय है कि, कुछ वर्ष पूर्व पन्ना जिले के दक्षिण वन मण्डल अंतर्गत पवई वन परिक्षेत्र में पदस्थ रहे रेंज ऑफिसर शिशुपाल अहिरवार मैदानी वन अधिकारियों-कर्मचारियों के हितों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने एवं उनकी समस्याओं का समाधान कराने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। श्री अहिरवार पदीय दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए बहुमूल्य वन सम्पदा के संरक्षण की खातिर व्यक्तिगत तौर पर गंभीर जोखिम उठाने से परहेज न करने वाले जांबाज अफसर के तौर भी जाने जाते हैं।