निर्दयी पिता ने 3 माह की बच्ची को बेरहमी से मार डाला

32
1082

मासूम के ऊपर पत्थर पटक हत्या की वारदात को दिया अंजाम

मां-बाप के विवाद की बली चढ़ी निर्दोष मासूम

पन्ना। बुन्देलखण्ड अंचल के पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत एक3 माह की मासूम बच्ची की उसके ही पिता ने पत्थर पटककर बेरहमी से हत्या कर दी। इस स्तब्ध कर देने वाली वारदात के खुलासे  से यह सवाल उठ रहा है कि परिस्थितिया चाहे जैसी भी हो पर कोई पिता इतना भी बेरहम कैसे हो सकता है कि अपनी ही औलाद को कत्ल कर दे। पुलिस के अनुसार आरोपी रामनारायण लोधी निवासी ग्राम सथनिया और उसकी पत्नी के बीच लम्बे समय से जारी विवाद के चलते पत्नी और मासूम बच्ची से पीछा छुड़ाने के लिये निर्दयता की सारी हदें पार करते हुये पत्थर पटकर कर अपनी ही बेटी को मार डाला। पुलिस ने आरोपी पिता रामनारायण लोधी को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है। मासूम बच्ची के बेरहमी से हत्या करने की यह वारदात   7 मई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनारायण लोधी घटना दिनांक को ग्राम मुड़वारी निवासी अपने मामा गुलजारी लोधी के घर पर आया था। कुछ समय बाद उसकी पत्नी भूरी बाई अपनी मां को लेकर मुड़वारी पहुंच गई, जहां दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। भूरी बाई इस सबसे इतनी नाराज हुई कि अपनी तीन माह की दुधमुंही बच्ची को पति के पास छोड़कर वापिस घर लौट गई। इस घटनाक्रम के बाद रामनारायण लोधी की मनोदशा ऐसी हो गई कि वह अपनी बेटी और पत्नी से हमेशा के लिए पीछा छुड़ाने के लिए बेटी को मुड़वारी के पहाड़ ले गया। जहां उसने पत्थर पटक कर मासूम को मौत के घाट उतार दिया। अपने इस जघन्य अपराध को छिपाने के लिए रामनारायण ने झूंठी कहानी गढ़ते हुये बताया कि पहाड़ की चढ़ाई के दौरान पैर फिसलने से बच्ची उसके हांथ से छिटक कर पत्थर से टकराई जिससे उसकी मौत हो गई। रामनारायण की बातों पर संदेह होने के आधार पर पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूंछतांछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध किया है।

32 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your stock nearby being cautious when buying medicine online. Some druggist’s websites manipulate legally and put forward convenience, reclusion, sell for savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here