प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पन्ना। रडार न्यूज जिले के गुनौर थाना अंतर्गत इमलिया में गत् दिनों रामगोपाल पटेल के साथ लूटपाट करने का आरोपी समीर उर्फ पप्पू खान पुत्र नसीर खान 19 निवासी ग्राम कोटर थाना जसो जिला सतना गुनौर पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया। लूट के आरोपी थाना से भागने की घटना 30 मई की है। पुलिस ने इस मामले में समीर के खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर सरगर्मी से उसकी तालाश शुरू कर दी है। गुनौर थाना प्रभारी मृगेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि 19 मई को इमलिया के पास समीर और उसके 4 साथियों ने रामगोपाल पटेल निवासी ग्राम पथराहा के साथ लूटपाट करते हुए उसकी मोटरसाईकिल नगदी रूपये छीनकर भाग निकले थे। मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी समीर को 30 मई को पन्ना से गिरफतार कर गुनौर थाना लाया गया था जहां से वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। थाना प्रभारी श्री त्रिपाठी ने समीर सहित उसके फरार साथियों को शीघ्र गिरफतार करने की बात कही है।
buy fb account sell account website for buying accounts
facebook ad accounts for sale account trading platform account selling platform
Professional Manhattan team, perfect for our Upper East Side apartment. This is Manhattan’s finest service. Appreciate the professionalism.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC