* पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत खेरो ग्राम के समीप हुआ हादसा
पन्ना/रैपुरा। (www.radarnews.in) जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत तेज रफ़्तार ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक नवयुवक की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसा शनिवार 28 जनवरी 2023 की शाम करीब 4 बजे खेरो ग्राम के समीप हुआ। रैपुरा थाना पुलिस ने आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कारवाने के बाद शव को शोक संतृप्त परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सड़क हादसे में जवान बेटे की असमय मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
राजकुमार लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भतीजा भान सिंह पिता राममिलन लोधी 20 वर्ष निवासी ग्राम गंज थाना रैपुरा शनिवार 28 जनवरी की शाम करीब 4 बजे अपने खेत से बाइक पर सवार होकर नजदीक ग्राम बड़ागांव की ओर जाने के लिए निकला था। रास्ते में खेरो ग्राम के नजदीक सामने से तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक भान सिंह अत्यंत ही गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन बदहवास हालत में आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घायल भीम सिंह को बेहतर इलाज हेतु पड़ोसी जिला कटनी ले जाने के लिए वाहन से रवाना हो गए। लेकिन कटनी पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
शनिवार देर शाम वापस रैपुरा क़स्बा लौटे परिजनों के द्वारा पुलिस को भीम की मौत की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय मोर्चरी में रखवाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा में पदस्थ डॉ. एमएल चौधरी ने आज सुबह शव का पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। सड़क हादसे में नवयुवक की मौत की दुखद खबर आने के बाद से ही ग्राम गंज सहित आसपास के इलाके में शोक का माहौल निर्मित है।