* टू व्हीलर निर्माता कम्पनी होंडा के वरिष्ठ अधिकारियों ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) जापानी दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, प्राइवेट लिमिटेड के पन्ना जिले एकमात्र अधिकृत डीलर सिलेक्शन होंडा को कंपनी की नई बाइक शाइन 100 सीसी की अच्छी बिक्री एवं बेहतर व्यवसायिक कार्यशैली को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित किया गया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित होटल रेडिसन में 12 सितंबर 2023 को होंडा कंपनी की ओर से आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीलरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में होंडा कंपनी के नई दिल्ली स्थित हेड ऑफिस से पधारे कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सिलेक्शन होंडा पन्ना के शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए संचालक संयोग गुप्ता एवं उनके पुत्र मृदुल गुप्ता को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरुष्कृत किया गया है।
सिलेक्शन होंडा पन्ना के संचालक संयोग गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया देश की अग्रणी एवं सबसे विश्वसनीय दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय ग्राहकों की आवश्यकतों को ध्यान में रखते हुए नई बाइक शाइन 100 सीसी की को कुछ माह पूर्व लॉन्च किया था। कम कीमत की इस बाइक में अनेक खूबियां हैं, जोकि 100 सीसी सेगमेंट में इसे सबसे आकर्षक और दमदार बाइक बनाती है। श्री गुप्ता के अनुसार, होंडा शाइन 100 सीसी की सफलता का मुख्य सूत्र उसकी मजबूती व 75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है। ब्रांड की विश्वसनीयता के बारे में सभी भलीभांति परिचित है।
होंडा टू व्हीलर डीलर संयोग गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, होंडा कंपनी के द्वारा सम्मानित किया जाना जिले के लिए गौरव की बात है। हमारा जिला पिछड़ा और छोटा होने के बावजूद भी यहां अगर मेहनत, लगन, निष्ठा, ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए ग्राहकों की संतुष्टि को महत्व दिया जाए तो कठिन से कठिन व्यवसायिक लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है। उनका कहना है, सिलेक्शन होंडा का ध्येय सदैव अपने ग्राहकों को ईमानदारी के साथ संतोषजनक सेवाएं देने पर केन्द्रित रहा है।