रतनपुरा के ग्रामीणों ने नाली निर्माण कराने अपर कलेक्टर से की मांग
पन्ना। रडार न्यूज मानसून की दस्तक के साथ ही अजयगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत बहिरवारा के ग्राम रतनपुरा के ग्रामीणों के लिए परेशानी शुरू हो गई। गांव की सीसी सड़क की ऊंचाई अधिक होने और सड़क के दोनों किनारों पर जल निकासी के लिए नाली निर्माण न होने के कारण बारिश का पानी सड़क किनारे स्थित घरों में भर रहा है। मंगलवार 28 जून को हुई बारिश के चलते रतनपुरा के कई घरों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर पिछले दिनों रतनपुरा के ग्रामीण पन्ना पहुंचे और यहां उनके द्वारा कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर अशोक ओहरी को एक आवेदन पत्र सौंपते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि शीघ्र ही वर्षाजल निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले समय में तेज व अधिक बारिश होने पर उनके घरों में कई फिट तक पानी भर जायेगा। इस स्थिति में घरों में रहना और गृहस्थी के सामान को बचा पाना बेहद मुश्किल होगा। ग्रामीणों ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर से तत्काल समुचित व्यवस्था करते हुए समस्या का निदान कराये जाने की मांग की है। आवेदन पत्र सौंपने वालों में देशराज लोधी, बसपा के पन्ना विधानसभा अध्यक्ष संजय अहिरवार, राजकिशोर लोधी, नाथूराम, रामकिशोर, रामबहादुर, फूलचंद, चुन्नीलाल, रामहित और कैलाश आदि शामिल रहे। श्री ओहरी ने आवेदन पर ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए अजयगढ़ एसडीएम को उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये है।
buy facebook accounts for ads accounts for sale account buying platform
buy aged fb account sell accounts buy accounts