जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने श्री गहोई वैश्य समाज के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

0
693
जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने श्री गहोई वैश्य समाज के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित किया।

* शांडिल्य महाराज की पालकी यात्रा में शामिल हुए मंत्री पी.सी. शर्मा 

भोपाल। (www.radarnews.in) जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने श्री गहोई वैश्य समाज के शपथ ग्रहण समारोह में नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। श्री शर्मा ने पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के उत्थान में एक-दूसरे का साथ दें। शपथ ग्रहण समारोह में समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर गहोई वैश्य समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

पौधा-रोपण अभियान का किया शुभारंभ 

जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने आज यहाँ एडवेंचर ग्राउंड के पास पहाड़ी पर वृहद स्तर पर पौधा-रोपण अभियान का शुभारंभ किया। श्री शर्मा शांडिल्य महाराज की पालकी यात्रा में भी शामिल हुए। स्थानीय पार्षद मोनू सक्सेना, सुशील बिल्लोरे, जन-प्रतिनिधि और श्रद्धालु पालकी यात्रा में शामिल हुए।