सड़क निर्माण कंपनी के कैम्प से ड्राइवर ने हाइवा चोरी कर ढाबा के पीछे छिपाया, पुलिस ने 6 घण्टे के अंदर किया चोरी का खुलासा

0
1071
चोरी गए हाईवा को तत्परता से बरामद करने वाली धरमपुर थाना पुलिस की टीम।

पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया ग्राम की घटना

चोरी का तत्परता से खुलासा करने वाली टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा

पन्ना/अजयगढ़।(www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की धरमपुर थाना पुलिस ने एक हाइवा (हैवी ट्रक) चोरी होने की सनसनीखेज वारदात का महज 6 घण्टे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है। सड़क निर्माता कम्पनी हिलवेज के कैम्प से चोरी गए हाइवा को बरामद कर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की बड़ी घटना का तत्परता से खुलासा करने वाले धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी एवं उनकी टीम की पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने सराहना की है। साथ ही उक्त पुलिस टीम को पुरुष्कृत करने का घोषणा की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंहपुर से रामनगर तक सड़क निर्माण कार्य कर रही हिलवेज कम्पनी का कैम्प कार्यालय ग्राम सलैया में स्थित है। बुधवार 30 जून की देर रात करीब 1 बजे कैम्प कार्यालय परिसर में खड़ा हाइवा क्रमांक-MP-04HE-4772 चोरी हो गया। कम्पनी के एक चालक के गायब होने से चोरी की घटना में उसकी भूमिका को लेकर संदेह गहराने लगा। आसपास खोजबीन करने के बाद भी जब इस 10 चक्का हाइवा और संदेही चालक का कोई सुराग नहीं लगा तो सड़क निर्माता कम्पनी के कैम्प कार्यालय में हड़कंप मच गया। चोरी की सनसनीखेज घटना से चिंतित और परेशान सड़क कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा रात्रि में लगभग 2:30 धरमपुर थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
थाना प्रभारी धरमपुर उप निरीक्षक सुधीर कुमार बैगी ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को हाइवा चोरी होने की घटना की जानकारी दी। कम्पनी के कर्मचारी सत्यदेव शर्मा पिता नत्थूलाल शर्मा निवासी सुभास नगर बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवास हिलवेज कम्पनी कैम्प कार्यालय सलैया की रिपोर्ट पर थाना पुलिस के द्वारा चोरी का मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशानुसार धरमपुर थाना प्रभारी ने हाइवा चोर की पतारसी कर उसे गिरफ्तार करने के लिए बिना समय गंवाए आनन-फानन रामपुर एवं कालिंजर पहुंचकर वहाँ लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके अलावा रेत कम्पनी के नाकों से होकर गुजरने वाले वाहनों की इंट्री की जानकारी ली गई।
हाइवा के वहाँ से होकर ना गुजरने की तस्दीक करने के उपरांत पुलिस टीम सिंहपुर तिराहा पहुंची, जहां कम्पनी का गायब चालक एवं संदेही आरोपी रघुनाथ सिंह 35 वर्ष निवासी ग्राम मुड़ेरी जिला छतरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। संदेही से सख्ती से पूंछतांछ करने पर उसने हाइवा चोरी कर सिंहपुर के नजदीक बुंदेला ढावा के पीछे छिपाने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चोरी गए हाइवा को बरामद कर लिया। उक्त आरोपी की योजना मौका पाकर हाईवा को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसे बेंचने की थी। उक्त हाइवा का मूल्य 25 लाख रुपए बताया जा रहा है। चोरी की इस चुनौतीपूर्ण घटना का तत्परता से खुलासा करने को धरमपुर थाना पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।