शैक्षणिक सत्र 2022-23 के मूल्यांकन कार्य का नहीं मिला भुगतान, इस बार पुनः लगा दी ड्यूटी

0
357
प्रतीकात्मक चित्र।

*      जन शिक्षा केन्द्र खोरा के शिक्षकों ने डीपीसी को संयुक्त रुप से आवेदन सौंपकर दी चेतावनी

राजेंद्र कुमार, पन्ना।(www.radarnews.in) जिले के जनपद शिक्षा केन्द्र अजयगढ़ अंतर्गत आने वाली शालाओं के शिक्षकों को पिछले शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 5वीं तथा 8वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का भुगतान आज तक नहीं मिला। साल भर का लंबा अरसा गुजरने के बाद भी पिछले मूल्यांकन कार्य का भुगतान न मिलने से परेशान शिक्षकों की वर्तमान सत्र 2023-24 में पुनः मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी लगा दी गई। इससे शिक्षकों में नाराजगी व्याप्त होना स्वाभाविक है। जन शिक्षा केन्द्र खोरा के अंतर्गत आने वाली शालाओं के प्रभावित शिक्षकों ने विगत दिनों इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक (DPC), सर्व शिक्षा अभियान जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना को सामूहिक रूप से लिखित आवेदन पत्र कार्यवाही हेतु सौंपा है।
आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि वर्ष 2022-23 में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ में जन शिक्षा केन्द्र  शिक्षकों से कक्षा 5वीं तथा 8वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य कराया गया था। जिसके मानदेय का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया। शिक्षकों ने आवेदन पत्र के माध्यम से स्पष्ट चेतावनी दी है,यदि शीघ्र ही लंबित मानदेय का भुगतान सुनिश्चित नहीं कराया गया तो इस वर्ष का मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो सकता है।