* जनपद शिक्षा केन्द्र गुनौर अंतर्गत माध्यमिक शाला छपरवारा की घटना
* घायल छात्रों का सतना में इलाज जारी, डीपीसी बोले दोषियों पर होगी कार्रवाई
* सरकारी निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी के चलते गुणवत्ता से हो रहा समझौता
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) जिले के गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत माध्यमिक शाला छपरवारा में टॉयलेट की छत गिरने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्रों को इलाज के लिए पड़ोसी जिला सतना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक बच्चे की छुट्टी कर दी गई जबकि दूसरे का इलाज जारी है। इस घटना ने रैगढ़ काण्ड की यादें ताज़ा कर दी हैं। हादसे के बाद से अभिभावकों में अपने नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता और सरकारी निर्माण कर्यों में जारी लीपापोती पर आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शिक्षा केन्द्र गुनौर के जन शिक्षा केन्द्र शासकीय हाई स्कूल कठवरिया के अंतर्गत आने वाली माध्यमिक शाला छपरवारा में बुधवार 24 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे छात्र सहवाग चौधरी व अनित कुमार चौधरी विद्यालय की बाउण्ड्री वॉल फांदकर परिसर में स्थित अनुपयोगी टॉयलेट (शौंचालय) की छत पर चढ़ गए। तभी अचानक जर्जर टॉयलेट की छत भरभरा कर गिरने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
आसपास मौजूद अन्य छात्रों ने घायल बच्चों के परिजनों व ग्रामीणों को जाकर घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने आनन-फानन दोनों घायल बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। हादसे में छात्र सहवाग चौधरी कक्षा 5 के दाहिने पैर की हड्डी फैक्चर हो गई। वहीं अनित कुमार चौधरी के हाथ और सिर में चोट आई है। दोनों बच्चों को बेहतर इलाज हेतु सतना रेफ़रल किया गया है। जहां अनित कुमार की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई जबकि सहवाग का इलाज अभी जारी है।
उधार रुपए लेकर बच्चे को इलाज के लिए भेजा
हादसे में घायल दोनों दलित छात्र अत्यंत ही गरीब परिवार से आते हैं। सहवाग की माँ राजाबाई चौधरी ने बताया कि वह मेरे ही साथ स्कूल तक गया था। कुछ देर बाद गांव के कुछ बच्चों ने आकर खबर दी कि सहवाग का पैर टूट गया है उसकी हड्डी बाहर निकल आई है। मैं तुरंत शाला पहुंचीं अपने घायल बच्चे को संभाला और गांव वालों से उधार रुपए लेकर इलाज के लिए उसे सतना भिजवाया। राजाबाई ने बताया कि मेरे पास एक भी रूपया नहीं था किसी तरह इलाज के लिए व्यवस्था बनाई है। हादसे में सहवाग का पैर फैक्चर होने की वजह से उसके पैर में प्लास्टर चढ़ा है और वह सतना में ही भर्ती है।
मीडिया में खबर आने के बाद मचा हड़कंप
उल्लेखनीय है कि शासकीय माध्यमिक शाला छपरवारा के संचालित होने का समय प्रातः 10:30 बजे का है। शाला परिसर में स्थित अनुपयोगी टॉयलेट की छत गिरने से दो बच्चों के घायल होने की घटना को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि, हादसे का पता चलने के बाद शाला के शिक्षक बच्चों को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से भाग निकले। बाद में ग्रामीणों के द्वारा घायल बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। शिक्षकों के कथित तौर पर इस संवेदनहीन और अमानवीय कृत्य की आधिकारिक तौर पर फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी। चर्चा यह भी है कि, इतनी बड़ी घटना पर पर्दा डालने के मकसद से शिक्षकों के द्वारा विभागीय वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचना तक नहीं दी गई। आज मीडिया में खबर आने के बाद जब इस घटना का पता जिला मुख्यालय में बैठे प्रशासनिक अधिकारियों को चला तो वे हैरान रह गए।