
* केन्द्रीय गृह और युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक ने दी जानकारी
* एमपी में 44 खेलो इंडिया सेण्टर और नेशनल सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस की होगी स्थापना
* पन्ना में सांसद ट्रॉफी खेल महोत्सव के भव्य समापन समारोह में शामिल हुए श्री प्रामाणिक
* खेलो इंडिया सेण्टर पन्ना में भी खुलेगा केन्द्रीय राज्य मंत्री ने मंच से की घोषणा
पन्ना। (www.radarnews.in) खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए देश भर में एक हजार खेलो इंडिया सेन्टर की स्थापना होगी। इनमें मध्य प्रदेश के 44 सेन्टर शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) और एक नेशनल सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना भी होगी। खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल महाविद्यालय भी खोले जाएंगे। मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में भी खेलो इंडिया सेन्टर खोला जाएगा। यह बात केन्द्रीय गृह और युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक ने शनिवार को पन्ना के नजरबाग मैदान में खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सांसद ट्रॉफी खेल महोत्सव के समापन अवसर पर कही।
श्री प्रामाणिक खेल महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सांसद के विशेष प्रयास से यह गरिमामय खेल आयोजन संभव हुआ है। इस तरह के खेल आयोजन की प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया के माध्यम से गांव और छोटे शहरों के खिलाड़ियों को खेल में हुनर प्रदर्शन कर आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी भी खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए कटिबद्ध हैं।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री प्रामाणिक ने कहा कि, वर्तमान में खेल-कूद के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ा है। खेल में आगे बढ़कर युवा अपना भविष्य सुरक्षित करने के साथ ही देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। पन्ना में फुटबॉल एकेडमी खुलने पर खेल सामग्री और प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में भविष्य में सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाउंगा। उन्होंने खिलाड़ियों को सभी खेल सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। उन्होंने हिन्दू नववर्ष की बधाई देते हुए भविष्य में छोटे खेल कार्यक्रम में पन्ना आने का भरोसा दिया।