* एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना के तत्वावधान में होगा आयोजन
पन्ना। रडार न्यूज एनएमडीसी हीरक जयंती वर्ष उत्सव के अंतर्गत हीरा खनन परियोजना मझगवां द्वारा “भारतीय हीरा उद्योग- चुनौती एवं अवसर” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार रविवार 18 नवंबर 2018 को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो के होटल क्लार्क्स में आयोजित किया जा रहा है । इस सेमिनार में हीरा उद्योग के प्रतिष्ठित गणमान्य वक्ता और शिक्षाविद भाग लेंगे । इस संगोष्ठी में हीरा खनन, अन्वेषन, विपणन, विनिर्माण, पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक विकास एवं हित धारकों द्वारा राष्ट्र.निर्माण में योगदान विषय पर तकनीकी व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा । हीरा खनन परियोजना मझगवां के परियोजना प्रबंधक राजीव शर्मा के नेतृत्व में गठित आयोजक समिति के तत्वावधान में इस राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियां पूरी कर ली गई है । विदित हो कि राष्ट्र सेवा के 61 वर्ष में पदार्पण कर चुकी एनएमडीसी लिमिटेड की हीरा खनन परियोजना एशिया की एकमात्र यंत्रीकृत हीरा खदान है । वर्ष 1968 में स्थापित इस परियोजना ने हीरा उत्खनन उद्योग में पचास वर्ष पूरे कर लिए हैं ।