राजभाषा हिंदी को शासकीय कार्य में बढ़ावा देने अधिकारियों ने की चर्चा

0
880
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पन्ना की द्वितीय बैठक में सदस्यों के मध्य में बैठे राजीव शर्मा परियोजना प्रबंधक, हीरा खनन परियोजना मझगवां।

हीरा खनन परियोजना में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैठक सम्पन्न

मझगवां (पन्ना)। रडार न्यूज    नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) पन्ना मध्यप्रदेश की वर्ष 2018-19 की द्वितीय बैठक बुधवार 26 सितम्बर को अपराह्न 3:30 बजे एनएमडीसी लिमिटेड, हीरा खनन परियोजना मझगवां, पन्ना में आयोजित हुई । परियोजना प्रबंधक राजीव शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में हीरा खनन परियोजना के सहायक महाप्रबंधक कार्मिक एवं सर्वकार्यभारी अधिकारी राजभाषा बी.के. माधव, समिति के सदस्य सचिव एवं उप प्रबन्धक राजभाषा देबाशीष घोष सहित सदस्य कार्यालयों के प्रशासनिक प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे । ज्ञात हो कि नराकास, पन्ना में एनएमडीसी लिमिटेड सहित चौबीस सदस्य कार्यालय हैं। जिसमें पन्ना नगर में स्थित विविध बैंकों की सोलह शाखाएं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, भारतीय जीवन बीमा निगम, बीएसएनएल, डाक विभाग, एनआईसी. तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सम्मिलित हैं । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को बनाने का उद्देश्य केंद्र सरकार के देश भर में फैले कार्यालयों-उपक्रमों-बैंकों आदि में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने और राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के मार्ग में आई कठिनाइयों को दूर करने के लिए एक संयुक्त मंच प्रदान करना है । इस मंच पर कार्यालयों-उपक्रमों-बैंकों आदि के अधिकारी हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए चर्चा तथा उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों की जानकारी का आदान-प्रदान कर अपनी-अपनी उपलब्धि स्तर में सुधार ला सकते हैं । नराकास पन्ना की बैठक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है तथा परियोजना प्रबंधक, हीरा खनन परियोजना एनएमडीसी लिमिटेड इस समिति के अध्यक्ष एवं संरक्षक हैं ।