* पन्ना सीट से भरत मिलन, सचिन, महेन्द्र पाल, श्रीकांत दुबे, रामप्रसाद यादव और फ़िरोज ने भरा पर्चा
* गुनौर सीट से बसपा प्रत्याशी देवीदीन आशू व सपा प्रत्याशी अमिता बागरी ने दाखिल किया नामांकन
* पवई सीट के लिए मुकेश नायक, हेमन्त बुन्देला, विजय कुमार एवं भुवन विक्रम ने फार्म जमा कराया
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। इसलिए गत दिनों की अपेक्षा आज प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए सबसे अधिक अभ्यर्थियों के द्वारा नाम-निर्देशन पत्र जमा कराए गए। इसी क्रम में पन्ना जिले की तीन सीटों पर आज लगभग दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। चुनावी रण में उतरने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के नामंकन फार्म जमा कराने के लिए पहुँचने से पन्ना के नवीन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में आज दिनभर काफी गहमागमी रही। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अनेक अभ्यर्थियों से नामंकन फार्म देर शाम तक प्राप्त किए गए। दरअसल नामांकन दाखिल करने का समय दोपहर तीन बजे तक निर्धारित था। जो अभ्यर्थी समय समाप्ति के पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में उपस्थित रहे, उनके नामांकन पत्र स्वीकार किए गए। विधानसभा चुनाव अंतर्गत नामांकन दाखिल करने की अवधि 21 से 30 अक्टूबर तक जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 54 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा कराए गए। सर्वाधिक 20 अभ्यर्थियों ने पवई विधानसभा के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। जबकि पन्ना विधानसभा के लिए 20 और आरक्षित गुनौर विधानसभा के लिए 15 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है। अभ्यर्थी दो नवंबर तक अपना फ़ार्म वापस ले सकते हैं।
टोकन अनुसार जमा कराए गए नामांकन फार्म
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के घोषित कार्यक्रमानुसार 21 अक्टूबर 2023 को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पन्ना जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य शुरू हो गया था। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 30 अक्टूबर नियत की गई थी। नामांकन पत्र जमा करने के लिए इस बार अभ्यर्थियों को छह दिन मिले हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्र 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक ही प्राप्त (स्वीकार) किए जाने थे। इसलिए संभावना जताई जा रही थी कि सोमवार को अंतिम दिन नामांकन पत्र स्वीकार करने का काम देर शाम तक चलेगा क्योंकि दोपहर तीन बजे तक जो अभ्यर्थी रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पहुंच जाएंगे, उनके नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।
आज हुआ भी यही। विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिये पन्ना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के विभिन्न कक्षों में विधानसभावार तैनात रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा अपने कार्यालय में दोपहर 3 बजे समय समाप्ति के पूर्व तक जितने भी अभ्यर्थी मौजूद रहे उन सभी को टोकन वितरित कराए गए। और फिर सम्बंधित रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा टोकन नम्बर के अनुसार अभ्यर्थी से उसका नामांकन फार्म प्राप्त किए गए।
अब बागियों की मनाने पर रहेगा जोर
बता दें कि, पवई विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58 की रिटर्निंग ऑफीसर भारती देवी मिश्रा, गुनौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 के रिटर्निंग ऑफीसर राहुल सिलाड़िया तथा पन्ना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 के रिटर्निंग ऑफीसर अशोक अवस्थी के द्वारा अभ्यर्थियों से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापसी 2 नवंबर तक की जा सकेगी। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस का पूरा जोर अपने बागी नेताओं को मनाने पर रहेगा। जिले की तीनों सीटों पर दोनों ही प्रमुख दलों के बागी चुनाव मैदान में हैं और कुछ नामांकन पत्र भी जमा कर चुके हैं।
पवई के लिए कुल 20 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन आज पन्ना जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने फार्म जमा कराए है। उपलब्ध जानकारी अनुसार पवई विधानसभा क्षेत्र-58 से कुल 20 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। जिनमें भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद लोधी, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक, प्रहलाद कुमार प्रजापति शाहनगर निर्दलीय, विजय कुमार सोनी मुरकुछु निर्दलीय, आशीष कुमार सिमराखुर्द जन अधिकार पार्टी, आनंद कुमार रैपुरा निर्दलीय, शानदार सिंह करही निर्दलीय, श्रीमती हेमन्त बुन्देला सिमराकलां बहुजन समाज पार्टी, भगवान दास टिकरिया निर्दलीय, रामपाल सिंह सर्रा भारतीय गणराज्य पार्टी, राममूर्ति चौरसिया मोहन्द्रा निर्दलीय, प्रहलाद कुमार जरगवां निर्दलीय, रजनी ग्राम बरबसपुरा पाटन जिला छतरपुर समाजवादी पार्टी, आशीष उमरिया निर्दलीय, भरत लाल सिमराकला वास्तविक भारत पार्टी, प्रहलाद चौरसिया मोहन्द्रा निर्दलीय, हीरालाल गिधौड़ा निर्दलीय, बीरन पटेल करहिया राष्ट्रीय जनसंचार दल, विक्रमादित्य सिंह सांटाबुद्ध निर्दलीय, सिंह तथा भुवन विक्रम सिंह सांटाबुद्ध सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में उतरने के लिए पर्चा भरा है।
पन्ना में 19 अभ्यर्थियों 26 फ़ार्म जमा कराए
प्राप्त जानकारी अनुसार पन्ना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कुल 19 अभ्यर्थियों के द्वारा 26 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। चुनावी मुकाबले में अपनी किस्मत आजमाने के लिए पर्चा दाखिल करने वालों में भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पाण्डेय, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लोधी महेन्द्र पाल वर्मा, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी विमला वर्मा, राजेश श्रीवास्तव अमानगंज निर्दलीय, नंद कुमार व्यास इटवां निर्दलीय, सचिन भरत मिलन पाण्डेय कांग्रेस, सोनेलाल लाल प्रजापति ग्राम नादन निर्दलीय, मेवालाल अहिरवार ग्राम पैरहा सिलोना आजाद समाज पार्टी, फिरोज खान पन्ना निर्दलीय, नसीम खां पन्ना निर्दलीय, हसीब खान रिंकू अजयगढ़ कांग्रेस/निर्दलीय, मनोज कुशवाहा ग्राम गढ़ी पड़रिया जन अधिकार पार्टी, श्रीकांत दुबे कांग्रेस/निर्दलीय, जिज्ञासा कन्नौजिया पन्ना निर्दलीय, रामप्रसाद यादव उर्फ़ बंदू ग्राम हिनौता कांग्रेस, अब्दुल हफीज पन्ना जनता कांग्रेस पार्टी, मोहम्मद इकराम ग्राम ललपुर जिला छतरपुर निर्दलीय एवं चौहान सिंह ग्राम लक्ष्मीपुर शामिल हैं।
गुनौर सीट के लिए 15 नामांकन दाखिल
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा सीट के लिए कुल 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म जमा किए हैं। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी जीवन लाल सिद्धार्थ, भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा, संतलाल प्रजापति अमानगंज निर्दलीय, बसपा प्रत्याशी देवीदीन आशू, जीतेन्द्र जाटव पन्ना, पूरन लाल पन्ना पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक), वीरेन्द्र सिंह दहायत पन्ना निर्दलीय, जीतेन्द्र कुमार दहायत सिरी जनाधिकार पार्टी, जड़ा बाई चौधरी महेवा निर्दलीय, भगवान दास चौधरी निर्दलीय, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अमिता बागरी, परसू चौधरी कमताना निर्दलीय, अरविन्द बागरी करहिया विंध्य जनता पार्टी, संदीप प्रजापति गुनौर राष्ट्रीय जन संचार पार्टी एवं देवकी प्रजापति ग्राम दऊअन टोला नेशनल जागरण पार्टी शामिल हैं।