कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता केके मिश्रा कारम बांध फूटने के मामले में शिवराज सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इस मामले में जल संसाधन विभाग के आठ अफसरों को निलंबित किए जाने की खबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इससे जुड़े कई असहज करने वाले सवाल उठाकर शिवराज सरकार को घेरने का प्रयास किया है। मिश्रा ने अपने ट्वीट में बेहद तंज भरे अंदाज में लिखा है- “कारम डेम:CE सहित 8 अफसर सस्पेंड ! तू इधर-उधर की न बात कर यह बता- भ्रष्टाचार का बांध क्यों फूटा, 105 करोड़ की लागत 304 करोड़ कैसे हुई, ठेकेदार कौन है, भाजपा का वित्त पोषक है या नहीं, किस मंत्री का खास है ? चोर अफसर हैं या नेता ? सस्पेंड किसे होना चाहिए”? कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा कारम बांध के क्षतिग्रस्त होने की खबर आने के बाद से ही इसके निर्माण में जुड़ीं अनियमितताओं को प्रभावी तरीके से उठाते रहे है।