मध्यप्रदेश : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तीन चरणों में डाले जाएंगे वोट

0
481

*   चुनाव घोषणा के साथ ही 15 जुलाई तक के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

*   पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए 30 मई को जारी होगी अधिसूचना

*   पन्ना जिले में प्रथम चरण में 25 जून को पन्ना एवं अजयगढ़ तथा द्वितीय चरण में 1 जुलाई को गुनौर, पवई, शाहनगर में मतदान

भोपाल/पन्ना। (www.radarnews.in) देश की सर्वोच्च अदालत की सख्ती के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश में बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत का बिगुल बज चुका है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव के लिए शुक्रवार 27 मई को निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया। प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। चुनाव घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आगामी 15 जुलाई तक के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। पंचायत निर्वाचन के तीनों चरणों के लिए निर्वाचन की सूचना एक साथ दिनांक 30 मई 2022 (सोमवार) को संबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की जायेगी।
समस्त चरणों के नामनिर्देशन पत्र एक साथ दिनांक 30 मई से लिए जाएंगे। नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख़ दिनांक 06 जून 2022 होगी तथा इसके अगले दिन दिनांक 07 जून 2022 को नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख़ दिनांक 10 जून 2022 अपरान्ह 03:00 बजे तक होगी तथा इसके पश्चात् निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तथा निर्वाचन प्रतीकों (चिन्हों) का आवंटन किया जायेगा। पन्ना जिले में मतदान की तिथि विकासखण्डवार क्रमशः 25 जून और 01 जुलाई निर्धारित की गई है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

नतीजों की घोषणा 14 एवं 15 जुलाई को

निर्वाचन संपन्न होने के बाद मतगणना, सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्यक्रम भी आयोग द्वारा जारी किया गया है। मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात संपन्न करवाई जाएगी, जबकि विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतों की गणना सुबह 8 बजे से क्रमशः 28 जून और 04 जुलाई को होगी। इसी तरह पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा तथा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण सभी चरणों के लिए एक साथ 14 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा सभी चरणों के लिए एक साथ 15 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से होगी।

पन्ना जिले में में 6 लाख 51 हजार मतदाता

पन्ना जिले में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य तथा पंच-सरपंच पद के लिए दो चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण में 25 जून को पन्ना एवं अजयगढ़ तथा द्वितीय चरण में 1 जुलाई को गुनौर, पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड में मतदान होगा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 6 लाख 51 हजार 786 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 10 मई को प्रकाशित पंचायत की अंतिम मतदाता सूची में 3 लाख 44 हजार 120 पुरूष मतदाता, 3 लाख 7 हजार 661 महिला मतदाता और 5 अन्य मतदाता शामिल हैं। पन्ना विकासखण्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 23 हजार 780 है। इनमें 65 हजार 429 पुरूष, 58 हजार 350 महिला और 1 अन्य मतदाता हैं। इसी तरह पवई में कुल 1 लाख 36 हजार 677 मतदाताओं में से 72 हजार 112 पुरूष और 64 हजार 565 महिला मतदाता, अजयगढ़ में 1 लाख 19 हजार 88 मतदाताओं में से 64 हजार 48 पुरूष, 55 हजार 39 महिला और 1 अन्य मतदाता, गुनौर में 1 लाख 41 हजार 269 मतदाताओं में से 74 हजार 310 पुरूष, 66 हजार 957 महिला और 2 अन्य मतदाता तथा शाहनगर विकासखण्ड में 1 लाख 30 हजार 972 मतदाताओं में से 68 हजार 221 पुरूष, 62 हजार 750 महिला और 1 अन्य मतदाता शामिल हैं।

जिले में 7 हजार 417 पद के लिए होगा मतदान

पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत 1 हजार 341 पंच, 75 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान होगा। इसी तरह पवई विकासखण्ड में 1 हजार 434 पंच, 82 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए, अजयगढ़ विकासखण्ड में 1 हजार 171 पंच, 65 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए, गुनौर विकासखण्ड में 1 हजार 439 पंच, 80 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए तथा शाहनगर विकासखण्ड में 1 हजार 506 पंच, 84 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। कुल 15 जिला पंचायत सदस्य, 125 जनपद पंचायत सदस्य, 386 सरपंच और 6 हजार 891 पंच पद के लिए मतदान होगा।

मध्यप्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन का कार्यक्रम जारी…(क्लिक करें)