* चुनाव घोषणा के साथ ही 15 जुलाई तक के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील
* पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए 30 मई को जारी होगी अधिसूचना
* पन्ना जिले में प्रथम चरण में 25 जून को पन्ना एवं अजयगढ़ तथा द्वितीय चरण में 1 जुलाई को गुनौर, पवई, शाहनगर में मतदान
भोपाल/पन्ना। (www.radarnews.in) देश की सर्वोच्च अदालत की सख्ती के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश में बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत का बिगुल बज चुका है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव के लिए शुक्रवार 27 मई को निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया। प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे। चुनाव घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आगामी 15 जुलाई तक के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। पंचायत निर्वाचन के तीनों चरणों के लिए निर्वाचन की सूचना एक साथ दिनांक 30 मई 2022 (सोमवार) को संबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की जायेगी।
समस्त चरणों के नामनिर्देशन पत्र एक साथ दिनांक 30 मई से लिए जाएंगे। नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख़ दिनांक 06 जून 2022 होगी तथा इसके अगले दिन दिनांक 07 जून 2022 को नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख़ दिनांक 10 जून 2022 अपरान्ह 03:00 बजे तक होगी तथा इसके पश्चात् निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तथा निर्वाचन प्रतीकों (चिन्हों) का आवंटन किया जायेगा। पन्ना जिले में मतदान की तिथि विकासखण्डवार क्रमशः 25 जून और 01 जुलाई निर्धारित की गई है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।