* पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन्द्रा ग्राम की घटना
* पूरे परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास या फिर दहशत फैलाना था मकसद
पन्ना।(www.radarnews.in) जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत आने वाले मोहन्द्रा ग्राम में घनी आबादी क्षेत्र के बीचोंबीच स्थित युवा पत्रकार आकाश बेहरे के घर पर बुधवार देर रात अज्ञात आपराधिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आगजनी की घटना रात्रि लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच की है, उस समय पत्रकार का पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। दरवाजे पर लगाई गई आग की लपटें कमरे के अंदर पहुंचने से पत्रकार की वृद्ध मां की अचानक नींद खुल गई। गनीमत यह रही कि आनन-फानन आग पर पूर्णतः काबू पा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। आपराधिक तत्वों के इस कृत्य से पत्रकार के परिजन सहित पड़ोसी दहशत में बताए जा रहे हैं।
बुधवार 20 मार्च की सुबह जब लोग नींद से जागे और इस सनसनीखेज घटना का पता चला तो आपराधिक तत्वों के बढ़ते दुस्साहस के बारे में जानकर क्षेत्र में आक्रोश और तनाव फ़ैल गया। यहां सवाल उठता है कि, युवा पत्रकार के घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले अज्ञात अपराधी क्या पूरे परिवार को जिंदा जलाकर मारना चाहते थे ! या फिर इस घटना के पीछे उनकी मंशा मौत की दहशत फैलाकर युवा पत्रकार को कलम चलाने (समाचार लिखने) से रोकना है ? अपराधियों का इरादा चाहे जो भी रहा हो पर लोग इस घटना को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गंभीर हमले के तौर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि, क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध गतिविधियां संचालित होने संबंधी मसलन, अवैध शराब-गांजा बिक्री, जुआ-सट्टा, गुंडा टैक्स वसूली, बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमण के समाचार प्रकाशित करने से बौखलाए अपराधी तत्वों के द्वारा पत्रकार को ऐसा करने से रोकने के लिए आगजनी की घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है।
बता दें कि मोहन्द्रा निवासी युवा पत्रकार आकाश बेहरे जन सरोकार से जुड़े मुद्दों, अंचल की ज्वलंत समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाने और गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ अपने धारदार लेखन के लिए जाने जाते हैं। पन्ना जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण थोटा ने पत्रकार के घर पर आगजनी की घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लिया है। घटना का पता चलने पर सिमरिया के नवागत थाना प्रभारी संदीप दीक्षित व मोहन्द्रा चौकी प्रभारी ने हमराही स्टॉफ के साथ तत्परता से मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। आगजनी से सम्बंधित साक्ष्य संकलित कर पंचनामा कार्रवाई की गई। सिमरिया थाना पुलिस ने इस घटना पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 436,181 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी सिमरिया ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त करते हुए आगजनी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही है। अज्ञात आरोपियों का सुराग लगाने और उन्हें दबोंचने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साइबर सेल की मदद से भी गहन तहकीकात की जा रही है।