* पहली बार मंत्री बने जयर्वधन सिंह को नगरीय विकास और आवास विभाग मिला
भोपाल। रडार न्यूज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी कैबिनेट के गठन के बाद शुक्रवार देर रात मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। विभागों के वितरण को लेकर तीन दिनों तक चले मंथन के बाद इसमें जातीय संतुलन के साथ राजनीति समीकरणों को भी साधने की कोशिश की गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसम्पर्क समेत 10 विभाग फ़िलहाल अपने पास रखे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला बच्चन को गृह और जेल मंत्री बनाया गया है। सज्जन सिंह वर्मा को लोक निर्माण और पर्यावरण जैसे दो अहम विभाग मिले हैं। वहीं दिग्विजय सिंह के बेटे और जयर्वधन सिंह को नगरीय विकास और आवास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। हुकूम सिंह कराड़ा को जल संसाधन विभाग सौंपा गया है। युवा नेता जीतू पटवारी को उच्च शिक्षा विभाग के साथ खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। तुलसी सिलावट को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मिला है। प्रदीप जायसवाल को खनिज साधन विभाग का दायित्व मिला है।
मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे ये विभाग
मुख्यमंत्री कमलनाथ में अपने सहयोगियों को मंत्रालयों का बंटवारा करने के बाद पास जनसम्पर्क सहित 10 महत्वपूर्ण विभाग रखे हैं। इनमें औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनसंपर्क विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विमानन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, अप्रवासी भारतीय विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग सहित अन्य वे सभी विभाग अपने पास रखे हैं जो किसी को आवंटित नहीं किए गए।
इन मंत्रियों को आवंटित हुए ये विभाग-
डॉ. गोविंद सिंह – सहकारिता विभाग, संसदीय कार्य विभाग
प्रदीप जायसवाल – खनिज साधन विभाग
हुकुम सिंह कराड़ा – जल संसाधन विभाग
कमलेश्वर पटेल – पंजायत और ग्रामीण विकास विभाग
सुखदेव पांसे – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
प्रभुराम चौधरी – स्कूल शिक्षा विभाग
उमंग सिंघार – वन विभाग
गोविन्द सिंह राजपूत – राजस्व विभाग, परिवहन विभाग
आरिफ अकील – भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग