मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 85 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, बदले गए तीन टिकिट

0
349
सांकेतिक फोटो।

*      कांग्रेस की दोनों लिस्ट में कमलनाथ समर्थक नेताओं का दबदबा

*     नकुल ने जिन नामों की घोषणा की थी, उन सभी को पार्टी ने दिया टिकिट

*     विरोध के बाद गोटेगांव, दतिया और पिछोर सीट पर बदले गए उम्मीदवार

*     पन्ना सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं खनिज मंत्री बृजेन्द्र को टक्कर देंगे भरत मिलन

शादिक खान, भोपाल/पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार देर रात अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 88 नाम हैं। इनमें पहले घोषित तीन उम्मीदवारों को बदला गया है। इस तरह कांग्रेस ने प्रदेश की 230 सीटों में सिर्फ एक को छोड़कर शेष सभी पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने दूसरी सूची में तीन टिकिट बदल दिए हैं। इनमें गोटेगांव, दतिया और पिछोर सीट शामिल है।
उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस ने रविवार 15 अक्टूबर को एमपी में 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। जिसमें गोटेगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति का टिकिट काटा गया था, लेकिन अब उनको वापस टिकिट दिया गया है। पिछोर सीट से शैलेन्द्र सिंह का टिकिट बदलकर अरविन्द सिंह लोधी को दिया है। कांग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए दतिया सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पहले वहां अवधेश नायक के नाम पर मुहर लगाई थी। अब उनकी जगह राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा है। वे भाजपा प्रत्याशी और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती एक बार नरोत्तम मिश्रा को चुनाव में पराजित कर चुके हैं। लेकिन पिछला चुनाव वे मामूली मतों के अंतर से हार गए थे। दतिया से भारती का टिकिट काटकर नायक को उम्मीदवार घोषित करने के फैसले का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ा विरोध विरोध किया जा रहा था। जिसके मद्देनजर कांग्रेस नेतृत्व को अपना निर्णय बदलना पड़ा है।

मंत्री बृजेन्द्र का मुकाबला करेंगे भरत मिलन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भरत मिलन पाण्डेय।
बुंदेलखंड अंचल की पन्ना सीट पर कांग्रेस ने तेज-तर्राट एवं जुझारू नेता भरत मिलन पाण्डेय पर भरोसा जताया है। वे यहां भाजपा प्रत्याशी और शिवराज सरकार के खनिज साधन एवं श्रम विभाग के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का मुकाबला करेंगे। मंत्री बृजेन्द्र सिंह के कार्यकाल में पन्ना विधानसभा के अजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत केन नदी समेत निजी एवं शासकीय भूमियों से होने वाली रेत की बेतहाशा लूट पूरे समय सुर्ख़ियों में रही है। इसके आलावा जिले में पत्थर, हीरा तथा अन्य बहुमूल्य खनिज संसाधनों का नियम-कानूनों धज्जियां उड़ाते खनन माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर अंधाधुंध हुआ दोहन किया गया है। अजयगढ़ क्षेत्र से आने वाले कांग्रेस नेता भरत मिलन पूर्व में अनेकों बार रेत के अवैध खनन और क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पर तीखा हमला बोलते रहे हैं। जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री बृजेन्द्र ने भी अनेक मौकों पर भरत मिलन को ही सबसे बड़ा उत्खननकर्ता करार दिया था। बहरहाल दोनों ही प्रत्याशियों के बीच में पूर्व में गंभीर आरोप-प्रत्यारोप की जुबानी जंग को देखते हुए इनके मध्य रोचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है।

नकुल ने जिन नामों की घोषणा की थी, उन पर लगी मुहर

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की दोनों ही लिस्ट पर कमलनाथ का एकतरफा प्रभाव साफ़ नजर आ रहा है। कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी के सर्वे से निकलकर आने वाले नामों को जीत की कसौटी पर कसने की बात बार-बार कही गई थी। लेकिन यह सिर्फ संयोग है या प्रयोग प्रदेश में अधिकांश टिकिट कमलनाथ समर्थकों अथवा उनके करीबी समझे जाने वाले नेताओं को ही मिले हैं। मजेदार बात तो यह है कि कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुलनाथ ने अपने निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा से टिकिट को लेकर जिन तीन नामों का ऐलान किया था, उन सभी को पार्टी ने आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इनमें अमरवाड़ा से कमलेश शाह, पांढुर्ना से नीलेश उइके और परासिया से सोहन बाल्मीक शामिल हैं।

कांग्रेस की दूसरी सूची में विधानसभावार घोषित उम्मीदवारों के नाम देखें-

प्रथम पृष्ठ
दिव्तीय पृष्ठ
तृतीय पृष्ठ