नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। तीसरे चरण का लॉकडाउन 4 मई से 17 मई तक लागू होगा। गृह मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले इलाकों में कई तरह की छूट दी जाएगी। लेकिन इस अवधि सार्वजानिक परिवहन जैसे- रेल, बस, हवाई जहाज और सड़क मार्ग से आवागमन पर रोक पूर्व की तरह जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा है विशेष मामलों सड़क, रेल सेवा और वायु मार्ग की अनुमति होगी।
