* पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
* सहकर्मियों ने इंटक के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए किया स्वागत
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी इंटक प्रकोष्ठ में पन्ना जिले के जाने-माने श्रमिक नेता समर बहादुर सिंह को महत्वपूर्ण दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर इंटक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष आर.डी. त्रिपाठी ने समर बहादुर सिंह को इंटक प्रकोष्ठ का पन्ना जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश इंटक काउन्सिल में मंत्री पद पर मनोनीत किया है। एनएमडीसी लिमिटेड की हीरा खनन परियोजना मझगवां (पन्ना) में पदस्थ श्रमिक नेता समर बहादुर परियोजना में कार्यरत श्रमिकों-कर्मचारियों के हितों से जुड़े मुद्दों को प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से उठाकर उनका निराकरण कराने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं।
कामगारों के कल्याण को लेकर सदैव बड़ी कर्मठता, प्रतिबद्धता एवं उत्साह के साथ कार्य करने वाले श्री सिंह को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी इंटक प्रकोष्ट में महत्वपूर्ण दोहरी जिम्मेदारी सौंपे जाने पर पन्ना जिले के श्रमिकों-कर्मचारियों एवं असंगठित कामगारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। जिले के विभिन्न कर्मचारी-श्रमिक संगठनों ने भी समर बहादुर की नियुक्ति के फैसले का स्वागत करते हुए बधाई दी है। वहीं मध्य प्रदेश राष्ट्रीय हीरा खनि मजदूर संघ के मझगवां स्थित कार्यालय में संघ से सम्बद्ध कर्मचारियों-श्रमिकों के द्वारा गत दिवस एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित कर श्री सिंह को पुष्पहार पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।