जानिए निर्मला सीतारमन ने चिदंबरम को क्यों कहा कांग्रेस का नवाज शरीफ

30
814

 नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री निर्मला सीतारमन ने कांग्रेस और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा, पी चिदंबरम और उनके परिवार की विदेशों में करोड़ों की संपत्ति है। उन्होंने कहा, हम अक्सर सुनते हैं कि पी चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ इन्कम टेक्स विभाग कार्रवाई कर रहा है। चिदंबरम भारत में कांग्रेस के नवाज शरीफ हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी खुद एक फाइनेंशियल मेटर में बेल पर बाहर हैं। उन्हें खुद इस मामले में आकर बताना चाहिए। क्या वह अपनी पार्टी के इस सीनियर लीडर की विदेशों में मौजूद संपत्ति की जांच कराएंगे। गौरतलब है कि विदेशों में संपत्ति के मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। निर्मला सीतारमन ने नवाज शरीफ के मुंबई हमले के मामले में खुलासे पर कहा, ये एक गंभीर खुलासा है। हम हमेशा से कहते आए हैं कि इन हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। ये खुलासा हमारे दावे को मजबूत करता है।

30 COMMENTS

  1. This is a theme which is in to my callousness… Myriad thanks! Quite where can I lay one’s hands on the acquaintance details due to the fact that questions?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here