* पन्ना एवं गुनौर में नहीं लगा साप्ताहिक रविवारीय बाजार
* संकट के समय घरों में रहकर आमजन ने निभाई अपनी जिम्मेदारी
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) पूरी दुनिया में मानव जाति के लिए बेहद गम्भीर खतरा बन चुके नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पन्ना में रविवार 22 मार्च की सुबह जनता कर्फ्यू के साथ हुई। इस दौरान जिला मुख्यालय पन्ना समेत आंचलिक कस्बों एवं ग्रामों में एक जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। लोग अपने घरों में हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। जनता कर्फ्यू की अपील वैसे तो सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक के लिए की गई थी लेकिन लोग आज अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर भी नहीं गए। मस्जिदों में भी सुबह बहुत कम नमाज़ी पहुंचे। बसों की आवाजाही बंद होने से पन्ना के बस स्टैण्ड में पूरी तरह सुनसान नजर आया।

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पन्ना में पिछले कई दिनों से लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट (ऐलान) कर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही थी, जिसका असर आज सुबह से देखने को मिला। रविवार को भी अनाउंसमेंट कराकर लोगों से रात्रि 9 बजे तक घरों में रहने एवं व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की गई। उधर, प्रशासन की रोक के चलते जिला मुख्यालय पन्ना एवं तहसील मुख्यालय गुनौर में आज साप्ताहिक रविवारीय बाजार नहीं लगा। कोरोना वायरस संक्रमण लोगों के सम्पर्क में आने से तेजी से फैलता इसलिए रोकथाम के उद्देश्य से भीड़-भाड़ को एकत्र होने से रोकने के लिए हाट-बाजार पर रोक लगाई गई है।
