सरकारी गृह प्रवेश : जिले के 18 हजार पीएम आवासों में कराया जायेगा सामूहिक गृह प्रवेश

0
469
सांकेतिक चित्र।

*   जिले की अजयगढ़ जनपद के नरदहा ग्राम में 29 मार्च को होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

पन्ना।(www.radarnews.in) जिले के 18 हजार आवासों मे कराया जायेगा सामूहिक गृह प्रवेश प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत जिले मे विगत वर्षों में पूर्ण हुये लगभग 18 हजार आवासों मे 29 मार्च को सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम अजयगढ़ जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरदहा में सम्पन्न होगा जिसमें राज्य के केबिनेट मंत्री खनिज साधन एवं श्रम बृजेन्द्र प्रताप सिह उपस्थित होंगे।
जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस संबंध मे राज्य स्तरीय कार्यक्रम छतरपुर जिले मे आयोजित है जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित होंगे एवं प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति वर्चुअल माध्यम से रहेगी, कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मे की गई है।
कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालागुरू के. द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं सर्व संबंधितों को गृह प्रवेश कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाने के निर्देश जारी किये गये। उल्लेखनीय है कि, मंगलवार 29 मार्च को पन्ना जिले के जिन 18 हजार प्रधानमंत्री आवासों में सरकारी गृह प्रवेश कराया जाना है उनमें से अधिकांश में हितग्राही एवं उनका परिवार पहले से ही निवास कर रहा है। अर्थात हितग्राही अपने स्तर पर काफी पहले ही गृह प्रवेश कर चुके हैं।