उद्योग मंत्री श्री शुक्ल द्वारा फूड क्रॉफ्ट संस्थान में ऑनलाइन प्रवेश सुविधा का शुभारंभ
भोपाल। उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल्ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां की ऐतिहासिक धरोहरें रमणीय, प्राकृतिक स्थल, नेशनल पार्क, टाइगर सफारी तथा मंदिर पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। फूड क्रॉफ्ट संस्थान से प्रशिक्षित युवाओं को पर्यटन में बेहतर रोजगार मिलेगा। फूड क्रॉफ्ट संस्थान को युवाओं के रोजगार सृजन का नया केन्द्र बनायें। श्री शुक्ल आज रीवा में फूड क्रॉफ्ट संस्थान सहित प्रदेश के अन्य फूड क्रॉफ्ट संस्थानों में प्रवेश की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ कर रहे थे। अब कोई भी पात्र युवा घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके फूड क्रॉफ्ट संस्थान में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। उद्योग मंत्री ने संस्थान का भ्रमण कर प्रशिक्षण गतिविधियों तथा प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी भी ली।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा रीवा सहित प्रदेश के पांच स्थानों में फूड क्राफ्ट संचालित किये जा रहे हैं। इनमें होटल व्यवसाय तथा पर्यटन से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण किया जाता है। रीवा में संचालित फूड क्रॉफ्ट संस्थान में हर वर्ष एक हजार युवाओं को प्रशिक्षण देकर शत-प्रतिशत रोजगार दिया जा रहा है। बताया गया कि पर्यटन बोर्ड द्वारा फूड क्रॉफ्ट संस्थान का संचालन किया जा रहा है। इसमें चार ट्रेडों में छ: माह का डिप्लोमा कोर्स संचालित है। जिसमें हर वर्ष चार सौ युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के हुनर से रोजगार तक कार्यक्रम के तहत ये प्रशिक्षण किये जा रहे हैं। ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।