कोरोना योद्धाओं से वादखिलाफ़ी ! 90 प्रतिशत वेतन की मांग पर आश्वासन पर आश्वासन, अमल कब होगा ?

0
580
मुख्यमंत्री के नाम पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने जाते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी।

*   प्रदेश के 24 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हो रहे प्रभावित

*   राज्य सरकार ने अपनी बनाई नीति को 3 साल से नहीं किया लागू

*   NHM के संविदा कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर लिखित आश्वासन की दिलाई याद

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) कोरोना महामारी के भीषण प्रकोप के चलते जब हर तरफ हा-हाकार मचा था तब अपनी जान की परवाह न कर और अपने परिजनों के जीवन को जोखिम में डालकर रात-दिन सेवा के धर्म को पूरी निष्ठा-समर्पण तथा ईमनदारी से निभाने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी (कोरोना योद्धा) प्रदेश की शिवराज सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैये से दुखी हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मुख्य मांग नियमित कर्मचारियों के वेतनमान का 90 प्रतिशत वेतन देने, सपोर्ट स्टॉफ़ एवं निष्कासित कर्मचारियों की वापसी एनएचएम में करने को लेकर सरकार की ओर से लगातार आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं लेकिन उन पर अमल कब होगा यह सवाल बरक़रार है।
राज्य सरकार की मंशा को लेकर सवाल उठने की वाज़िब वजह भी है, संविदा कर्मचारियों की जायज मांग को दृष्टिगत रखते हुए सरकार के द्वारा 5 जून 2018 को संविदा नीति तो कैबिनेट में पारित की गई लेकिन उसकी अनुशंसाओं को आज तक लागू नहीं किया। जिससे प्रदेश के 24 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है। विदित होकि, वर्ष 2021 में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों के निराकरण में हो रहे विलंब से परेशान होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल को समाप्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग शीर्ष अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया था कि, जून 2021 के दिव्तीय सप्ताह में संविदा नीति पर निर्णय लिया जाएगा। मगर, पिछले करीब 10 माह से लिखित आश्वासन पर भी जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है।
इन परिस्थितियों में खुद को छला हुआ और उपेक्षित महसूस कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक बार फिर शिवराज सरकार को उसका वादा याद दिलाया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर पन्ना जिला मुख्यलय में गुरुवार 24 मार्च को मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग के नाम पर पन्ना कलेक्टर के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपे गए।

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश जिला इकाई पन्ना ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है, कोरोना योद्धाओं को आपदाकाल में उनकी सेवाओं के उपहार स्वरूप संविदा नीति 2018 के अनुसार नियमित कर्मचारियों के वेतनमान का 90 प्रतिशत वेतन तत्काल प्रभाव से वित्त विभाग से स्वीकृत कराकर आदेश जारी किये जाएं। आउटसोर्स किये गए सपोर्ट स्टॉफ एवं निष्कासित कर्मचारियों की एनएचएम में वापसी कराकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पन्ना जिलाध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, कार्यवाहक अध्यक्ष फिरोज खान, जिला उपाध्यक्ष सजनीश शर्मा, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर जड़िया, सपोर्ट स्टॉफ संघ प्रदेश सचिव मुकेश कुमार सहित अन्य संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे। कर्मचारी नेताओं का कहना है, जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।