* प्रदेश में 3 दिसम्बर को मनाया जायेगा अधिवक्ता दिवस
* जबलपुर में मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के अधिवेशन का शुभारंभ
भोपाल। रडार न्यूज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार 16 फरवरी को जबलपुर में मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती का सबसे बड़ा आधार न्याय है। सबको समय पर न्याय मिलेगा, तो लोकतंत्र मजबूत होगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर तीन दिसम्बर को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस.के. सेठ की अध्यक्षता में शुरू हुए अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि विधि एवं विधायी कार्य, जनसम्पर्क तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पी.सी. शर्मा थे।
पीड़ितों को न्याय दिलाने में सरकार सहयोग करेगी

मुख्यमंत्री ने म.प्र. न्यायाधीश संघ के अधिवेशन को संबोधित किया।