मध्यप्रदेश में ग्राम रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

23
2288

पन्ना जिले की 395 ग्राम पंचायतों में कामकाज प्रभावित

पन्ना। रडार न्यूज ग्राम रोजगार सहायक संघ के आव्हान पर प्रदेशभर के जीआरएस अपने नियमितीकरण और संविलियन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल पर चले गये है। ग्राम रोजगार सहायकों की हड़ताल के पहले दिन ही पंचायतों का कामकाज काफी प्रभावित रहा। प्रांतव्यापी इस हड़ताल का पन्ना जिले में खासा असर देखा जा रहा है। जिला मुख्यालय में जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर ब्लाॅक इकाई पन्ना के समस्त ग्राम रोजगार सहायक धरने पर बैठ गये है। जीआरएस संघ के मीडिया प्रभारी रामदास शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम रोजगार सहायक प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहे हैं। शासन की समस्त जनकल्याण्कारी योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम रोजगार सहायकों को संविलियन कर नियमित किया जाये। इस मांग को लेकर सभी रोजगार सहायक दिनांक 15 मई से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हंै। वहीं जनपद पंचायत पन्ना के शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर होकर शासकीय कार्यों को न करने का संकल्प लिया। ग्राम रोजगार संगठन के मंच के बैनर तले ब्लाॅक अध्यक्ष कृष्ण यादव, जिला उपाध्यक्ष कमलेश पाठक, बलराम पटैरिया, उपाध्यक्ष कु. रूचि बुंदेला, सतीष तिवारी, भूपत यादव, इब्राहीम खान, संतोष साहू, सचिन सिंह परमार, नारायण चंद्र, द्वारका ओमरे, रामस्वरूप यादव, जयकिशोर विश्वकर्मा, देवीदयाल सेन, अभिलाषा चैबे, गीता द्विवेदी, गायत्री दुबे ,वर्षा सिंह, रंजना मिश्रा, सहित बडी संख्या में रोजगार सहायक मौजूद रहे। इस दौरान भारतीय संघ द्वारा ग्राम रोजगार सहायक संगठन की मांगों का समर्थन करते हुए नियमितिकरण की मांग को जायज बताया मजदूर संघ के महामंत्री जगदीश प्रसाद जड़िया एवं उपाध्यक्ष ओपी चैबे सहित संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

23 COMMENTS

  1. Greetings! Very productive par‘nesis within this article! It’s the crumb changes which will make the largest changes. Thanks a portion quest of sharing! this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here