मंदिर के कर्मचारियों ने छीनी सोने की चेन, पुलिस ने किया मामला दर्ज
भुवनेश्वर, एजेंसी। ओड़िशा के जगन्नाथपुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के विश्व प्रसिद्ध मंदिर के परिसर में वहां के कर्मचारियों द्वारा एक भक्त के साथ मारपीट करने और सोने की चेन छुड़ाने का मामला सामने आया है। यह अप्रत्याशित घटना रविवार की है। पीड़ित चेतन जी का आरोप है कि मंदिर में ज्यादा चढ़ोत्री चढ़ाने मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। चेतन ने बताया कि जब हम वहां के कर्मचारियों द्वारा मांगे गए रूपयों को देने से इनकार करते हैं, तो हमें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस अधिकारी गोकुल रंजन दास ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे चेतन ने कहा- कितनी चढ़ोत्री चढ़ानी है यह भक्त की श्रद्धा पर निर्भर करता है। लेकिन, वे हमें अधिक से अधिक देने के लिए मजबूर करते हैं। पुलिस में की गई शिकायत में बताया गया- पंडितों को उनकी सेवा के लिए वेतन मिल रहा है लेकिन वे देवताओं के दर्शन के नाम पर भक्तों से भारी भरकम राशि मांगते हैं। खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी चेतन जी। अमोलकर ने सिंहद्वार में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने मंदिर परिसर में सेवकों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। ओड़िशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के कर्मचारियों ने एक भक्त की पिटाई कर उसकी सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब भक्त ने प्रार्थना के लिए भारी चढ़ावा चढ़ाने से इनकार कर दिया।
Introducing to you the most prestigious online entertainment address today. Visit now to experience now!