दिव्यांगों और उनके सहयोगियों का मतदान प्रक्रिया की दी गई जानकारी

0
740

मतदान की गोपनीयता बनाए रखने सहयोगियों से भरवाया जायेगा घोषणा पत्र

पन्ना। रडार न्यूज    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री के मार्गदर्शन में नगरपालिका पन्ना द्वारा 20 अक्टूबर 2018 को एसडीएम पन्ना बी.बी. पाण्डेय की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं के सहयोगियों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में श्री पाण्डेय द्वारा मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी मतदाताओं को दिनांक 28 नवंबर 2018 को अनिवार्य रूप से मतदान कर अपने मत का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने सुगम मतदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समाज के सभी दिव्यांगों को मतदान के अधिकार का उपयोग कराने हेतु निर्वाचन आयोग प्रतिबद्ध है और जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। तहसीलदार पन्ना निकित चौरसिया द्वारा सभी दिव्यांग मतदाताओं से अपील की गयी कि कोई भी मतदाता मतदान करने से न चूके और सभी का उत्तरदायित्व है कि वह अपने मतदान का उपयोग करें। डॉ. संजय जड़िया व्याख्याता डाइट पन्ना द्वारा ईव्हीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए आए हुए सभी दिव्यांग मतदाताओं और उनके सहयोगियों को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग के सहयोगियों को साथी का घोषणा पत्र भरना एवं मतदान की गोपनीयता बनाए रखना जरूरी है। श्रीमती मेघा बागोरा विशेष शिक्षक सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सभी दिव्यांग मतदाताओं और उनके सहयोगियों को मतदान प्रक्रिया में उसके उपयोग की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान दिव्यांग मतदाताओं से बात करते समय अपने चेहरे पर मुस्कराहट का भाव रखते हुए प्रक्रिया सम्पन्न करावें। प्रशिक्षण में नायब तहसीलदार सुश्री दिव्या जैन ने सभी मतदान प्रभारियों को समक्ष में बताया कि समस्त दिव्यांग सहयोगियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर एक पृथक से पंजी तैयार कर संधारित करें ताकि निर्वाचन से संबंधित नवीन निर्देशों से समय समय पर अवगत कराया जा सके। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना अरूण पटैरिया द्वारा प्रशिक्षण में आए हुए दिव्यांग मतदाताओं और उनके सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सुश्री आकांक्षा द्विवेदी एसएसबीए पन्ना, राजकुमार मिश्रा डाइट पन्ना, अखिल भार्गव एवं समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।