कोरोना अपडेट : स्वास्थ्य विभाग के अंदर कोरोना संक्रमण को लेकर मची खलबली, सैम्पल कलेक्ट करने वाली स्टॉफ नर्स निकली पॉजिटिव, जिले में कुल केस की संख्या बढ़कर हुई 20

0
933
पन्ना नगर के धाम मोहल्ला में कोरोना का दूसरा मरीज मिलने पर मोहल्ले के शेष भाग की बैरिकेटिंग कराकर उसे सील कराते प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी। (फोटो- मनीष सारस्वत)

* पन्ना के धाम मोहल्ला का शेष भाग भी बना कंटेनमेंट जोन

* संक्रमित नर्स को रात्रि में ही जिला चिकित्सालय में आइसोलेट किया

* नर्स के सम्पर्क में आए 24 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे

* रिपोर्ट आने तक एहतियात के तौर पर सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फ़ैल रहा है। इस खतरनाक संक्रमण ने अब तो जिला चिकित्सालय में भी दस्तक दे दी है। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अंदर-बाहर हड़कम्प की स्थिति निर्मित है। कोरोना संक्रमित निकले एक टीबी मरीज को जिला चिकित्सालय के मेल मेडिकल वार्ड में सामान्य मरीजों के साथ भर्ती करके तीन दिनों तक उसका इलाज करने की आपराधिक लापरवाही के हैरान करने वाले खुलासे से उपजी चिंता और तनाव से स्वास्थ्यकर्मी तथा जिले के लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि सोमवार को आई एक खबर ने हर किसी की धड़कनें बढ़ा दीं है। दरअसल, पन्ना में कल दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इसमें जिला चिकित्सालय की एक नर्स शामिल है जोकि कोरोना सैम्पल कलेक्ट करने का काम करती रही है।
संक्रमित नर्स को जिला चिकित्सालय ले जाने के लिए तैयार खड़ी एम्बुलेंस।
हाई रिस्क ड्यूटी में तैनात नर्स की कुछ दिन पूर्व तबियत ख़राब पर 31 मई को उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए सागर भेजा गया था। सोमवार 1 जून को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाई गई। कोरोना की आपदा के समय अपनी जान की परवाह न कर दूसरों की जान बचाने में जुटे स्वास्थ्य विभाग के अंदर खासकर जिला चिकित्सालय स्टॉफ में कोरोना संक्रमण की दस्तक को संकट के गंभीर होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। पन्ना के धाम मोहल्ला में रहने वाली इस 38 वर्षीय नर्स के सम्बंध में पता चला है कि उसका पति मंदिर का पुजारी है। इसलिए इनके सम्पर्क का दायरा बड़ा होने का अंदेशा है। जिला चिकित्सालय की कोरोना सैम्पलिंग यूनिट में ही उक्त नर्स के साथ एक चिकित्सक समेत करीब आधा दर्जन स्वास्थ्यकर्मी काम करते रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का शिकार बनने की आशंका से घिरे जिला चिकित्सालय स्टॉफ की चिंता और घबराहट स्वाभाविक है।
बहरहाल अच्छी बात यह है कि सोमवार की देर शाम जैसे ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ. एल. के. तिवारी को नर्स की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने का पता चला तुरंत बगैर किसी देरी के नर्स को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। इसके सम्पर्क में आए व्यक्तियों की जानकारी जुटाकर 24 लोगों के सैम्पल लिए गए। सभी लोगों को रात्रि में ही पुराना पन्ना स्थित क्वारंटाइन सेंटर में फिलहाल जांच रिपोर्ट आने तक एहतियात के तौर पर रखा गया है। पन्ना के धाम मोहल्ला में गुजरात से लौटे एक प्रवासी युवक के बाद नर्स के रूप में दूसरा पॉजिटिव केस मिलने पर मोहल्ले के शेष भाग को रात्रि में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन-फानन में सील कराकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। रात्रि में इलाके को सैनेटाइज भी कराया गया।

सैम्पल लेने में चूक होने की आशंका

सांकेतिक फोटो।
कोरोना संक्रमित पाई गई स्टॉफ नर्स अपनी कर्मठता और सेवाभावना के लिए जानी जाती है। कोरोना जांच के लिए दूसरों का सैम्पल लेने में सहयोग करने एवं उसकी पैकिंग आदि का जोखिम भरा कार्य संकटकाल में एक वीरांगना की भांति सहर्ष करने वाली स्टॉफ नर्स को कल जब अपने संक्रमित होने का पता चला तब भी उसका जज्बा और हौसला पहले की ही तरह बरक़रार रहा। एक पत्रकार से मोबाइल पर बात करते हुए में नर्स ने आशंका जताई है कि उसी के मोहल्ले में मिले शहर के पहले कोरोना मरीज का सैम्पल लेने दौरान शायद कोई चूक हुई है। विदित हो कि पन्ना शहर में कोरोना संक्रमण का पहला केस धाम मोहल्ला में पांच दिन पूर्व प्रवासी युवक के रूप में सामने आया था। गुजरात से लौटे इस नवयुवक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताते चलें कि इसके पश्चात नर्स द्वारा अपना स्वास्थ्य कुछ ठीक न होने की जानकारी विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए उसका सैम्पल लिया गया। आत्मविश्वास से लबरेज नर्स मजबूत इरादों वाली है। सबको उम्मीद है वह कोरोना को मात देकर पूर्ण स्वस्थ्य होकर शीघ्र ही पुनः ड्यूटी पर लौटेगी।

अजयगढ़ क्षेत्र में मिला चौथा संक्रमित

सांकेतिक फोटो।
पन्ना जिले में सोमवार 1 जून को दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से कुल केस की संख्या बढ़कर अब 20 हो चुकी है। जिसमें एक्टिव केस की संख्या 17 है और ये सभी मरीज जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। सोमवार को मिले नए पॉजिटिव केस में जिले की अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के नारायणपुर गांव का एक 32 वर्षीय प्रवासी श्रमिक भी शामिल है। गुजरात के सूरत से लौटे इस युवा श्रमिक के कोरोना संक्रमित होने की खबर सोशल मीडिया पर 31 मई की देर रात को ही आ गई थी। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अगले दिन सोमवार 1 जून की सुबह सीएमएचओ डॉक्टर एल.के. तिवारी द्वारा जारी कोविड ब्रीफिंग में की गई।
कोरोना पॉजिटिव नर्स के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें पुराना पन्ना स्थित इस भवन में रखा गया है।
सीएमएचओ ने बताया कि दिनाँक 29 और 30 मई को भेजे गए सैम्पलों में 70 की रिपोर्ट आई है, उनमें से केवल 1 व्यक्ति पॉजिटिव आया है, बाकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव हैं। गुजरात के सूरत से 28 मई अजयगढ़ पहुंचे इस युवक की आते ही जांच की गई थी। तभी संदेह के आधार पर इसको स्थानीय हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया था । अगले दिन 29 मई को जाँच के लिए युवा श्रमिक का सैम्पल लेकर भेजा गया। रिपोर्ट आने तक इसे हॉस्टल में ही रखा गया। इस तरह प्रवासी युवा श्रमिक न तो अपने गांव गया और न ही अपने परिजनों के सम्पर्क आया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इसे पन्ना जिला चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया। जिससे युवक का गांव कंटेनमेंट जोन नहीं बना। उल्लेखनीय है कि अजयगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 केस की संख्या बढ़कर अब 4 हो गई है।

सिर्फ चार दिन में 16 नए केस

सांकेतिक फोटो।
सोमवार 1 जून को ही रात्रि में सीएमएचओ डॉक्टर एल.के. तिवारी के द्वारा पुनः कोविड ब्रीफिंग जारी कर जानकारी दी गई कि 31 मई को 24 सैंपल भेजे गए थे। इनमें एक स्वास्थ्य कर्मचारी (स्टॉफ नर्स) का की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पन्ना जिले में 28 मई तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 4 थी। लेकिन 29 मई से लगातार नए केस मिलने के परिणामस्वरूप अब संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 20 हो चुकी है। चिंताजनक बात यह है कि महज़ चार दिन के अंदर 16 नए पॉजिटिव केस जिले में मिले हैं। लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या से हलात के गंभीर होने का सहज अनुमान लगाया जा सकता है। हालाँकि कोरोना संकट के मद्देनजर जानकार इससे घबराने के बजाए विशेष सतर्कता बरतने की बात लगातार कह रहे है। क्योंकि आवश्यक सतर्कता-सजगता बरतकर और शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन कर कोरोना महामारी से अपना और अपने परिवार बचाव किया जा सकता है।