* मुख्यमंत्री ने पन्ना में रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया
* स्थापत्य कला के मामले में दुनिया में सबसे अनूठा होगा पन्ना का रेलवे स्टेशन : रेल मंत्री श्री वैष्णव
* वंदे भारत ट्रेन की अगले महीने मिलेगी सौगात
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रेल जनता और संस्कृति को जोड़ने का बेहतर जरिया है। पन्ना में रेल लाइन बनने और ट्रेन शुरू होने पर यह निवेश की दृष्टि से पसंदीदा क्षेत्र बनेगा। यहाँ निवेश, उद्योग एवं रोजगार के अवसर बढे़ंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज जनकपुर में पन्ना रेलवे स्टेशन का भूमि-पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने जनता को रेल की सौगात मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही कहा कि रेल शुरू होने से हीरा की तरह पन्ना की चमक भी बढ़ेगी। लोगों की वर्षों पुरानी रेल लाइन की मांग पुरी हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा छत्रसाल जयंती पर पन्ना गौरव दिवस का आयोजन भी सराहनीय है। महाराजा छत्रसाल पराक्रमी शासक थे। महाराजा छत्रसाल ने पन्ना को राजधानी बनाया था। उन्होंने कहा कि अब ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन पर तेजी से काम होगा। डायमण्ड के स्वरूप में बनने वाले पन्ना रेलवे स्टेशन की अलग पहचान होगी। हीरा नगरी पन्ना की चमक बढ़ाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पन्ना के मुकुट में एक नया रत्न जड़ा है, वो रत्न पन्ना का रेलवे स्टेशन है। रेल मंत्री और स्थानीय सांसद का इस सौगात के लिए आभार भी जताया। खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा क्षेत्रवासियों की समृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए पन्ना को नये मुकाम पर पहुँचाने की अपेक्षा की।
13 हजार करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध कराया
