प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष बोले जीआरएस है नियमितीकरण के हकदार
पन्ना। रडार न्यूज नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश के ग्राम रोजगार सहायक पिछले चार दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिसके कारण पंचायतों में कामकाज लगभग ठप्प हो गया है। जिला मुख्यालय पन्ना में जनपद कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन पर बैठे ग्राम रोजगार सहायकों की मांग को समर्थन देने के लिए गत् दिवस सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह यादव के नेतृत्व में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, पूर्व मण्डी अध्यक्ष शिवजीत सिंह भईयाराजा, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशिकांत दीक्षित सहित कई कांग्रेसी नेता उनके मंच पर पहुंचे। इस दौरान श्री यादव ने रोजगार सहायकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि पन्ना जिले की समस्त 395 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों के कामबंद हड़ताल पर जाने से मनरेगा, पीएम आवास, असंगठित मजदूर पंजीयन, मतदाता सूची, जन्म-मृत्यु पंजीयन, खाद्यान्न पर्ची आदि कार्य प्रभावित है। मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने ग्राम रोजगार सहायकों की मांग को न्यायोचित ठहराते हुए कहा कि इन्हें भी शासन के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की तरह नियमित करते हुए वेतन-भत्ते और सुविधायें मिलनी चाहिए। आपने कहा कि रोजगार सहायकों की मांग के सबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से चर्चा करते हुए आपको पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
Same-day cleaning heroes, came through in a real pinch. Our emergency cleaning heroes. Emergency excellence.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC