* शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पवई में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ प्रारंभ
* पूर्णतः निःशुल्क प्रशिक्षण का विद्यार्थी एवं आम नागरिक उठा सकते हैं लाभ
पन्ना। (www.radarnews.in) डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती देने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पवई में “कंप्यूटर ऑन डिमांड एजुकेशन” नामक अभिनव कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं आम नागरिकों को कम्प्यूटर शिक्षा में दक्ष बनाना है ताकि वे वर्तमान डिजिटल युग की आवश्यकताओं को समझ सकें और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। सीमित सीट संख्या वाला यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं, आम नागरिक तथा अन्य संस्थाओं के विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बशर्ते इसके लिए इच्छुक प्रतिभागियों को महाविद्यालय में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर शीघ्रता से अपना पंजीयन कराना होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पवई के प्राचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्राचार्य श्री त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया, आयुक्त तकनीकी शिक्षा भोपाल के निर्देशानुसार पवई में कम्प्यूटर ऑन डिमांड एजुकेशन नामक बेहद उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र गौतम एवं सहायक के रूप में दीपचंद अहिरवाल, रमा सोनी, ज्योत्सना पटेल और प्रशांत कुमार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को बेसिक कम्प्यूटर, इंटरनेट का प्रयोग, सीजिटल लाइब्रेरी की जानकारी, कोडिंग की जानकारी, पायथन एवं सी प्लस जैसी कम्प्यूटर की भाषाओं की जानकारी देना है। साथ ही संक्षेप में हार्डवेयर में आने वाली समस्याओं एवं उनके त्वरित समाधान के बारे में भी बताया जाएगा। साइबर सुरक्षा और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की तकनीक के बारे में भी विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्राचार्य श्री त्रिपाठी ने बताया कि, प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 5.00 बजे से 6.00 बजे तक शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पवई की अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब में आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ न केवल अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलेगा, बल्कि आम नागरिकों और संस्था के बाहर के दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर है। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है और सीटें सीमित हैं। इसलिए इच्छुक प्रतिभागी महाविद्यालय के कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से शाम 5.00 बजे तक कम्प्यूटर ब्रांच में संपर्क कर रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही कर सकते हैं।