* होली के दिन दुखद घटना सामने आने के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर
* इकलौते नाबालिग पुत्र की मौत से मातम में डूबा पूरा परिवार
* पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने शोक संतृप्त परिजनों से की मुलाक़ात
पन्ना/सिमरिया। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पवई विधानसभा के सिमरिया थाना अंतर्गत बोदा ग्राम में कक्षा 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 17 वर्षीय छात्र का शव खेत में लगे पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। यह दुखद घटना बुधवार 8 मार्च 2023 यानी होली के दिन की है। मृत नाबालिग अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना की जानकारी लगते ही सिमरिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
वर्तमान में मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं चल रहीं हैं। पन्ना जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधयालय सिमरिया में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र धर्मेंद्र पटेल 17 वर्ष निवासी ग्राम बोदा नियमित परीक्षार्थी के रूप बोर्ड परीक्षा में सम्मलित हुआ। चचेरे भाई दशरथ पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिनांक 2 मार्च 2023 को धर्मेंद्र पटेल का हिन्दी का पेपर बिगड़ गया था। नायब तहसीलदार ने परीक्षा केन्द्र निरीक्षण किया तो धर्मेन्द्र के पास से गाइड (नकल सामग्री) बरामद होने पर उसकी उत्तर पुस्तिका को प्रश्न पत्र समाप्ति की निर्धारित समयसीमा के आधा से एक घण्टे पहले जमा करा लिया था। इस कारण कथित तौर पर डिप्रेशन में (अवसाद ग्रस्त) होने के कारण धर्मेन्द्र ने आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगा ली।
पेड़ से बंधे फंदे पर लटका मिला शव
परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र पटेल होली के दिन 8 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे घर से निकला था। शाम के समय नाबालिग छात्र का शव खेत में लगे पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। इस सनसनीखेज दुखद घटना की खबर आते ही बोदा ग्राम सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। एकलौते बेटे की मौत से पूरा पटेल परिवार गहरे शोक में डूबा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उल्लेखनीय है कि, छात्र के चचेरे भाई ने परीक्षा के दौरान भले ही उससे गाइड बरामद होने की बात कही है लेकिन धर्मेंद्र का नकल प्रकरण नहीं बना था। इसकी पुष्टि स्वयं सिमरिया थाना प्रभारी ने की है। पुलिस ने मृत छात्र का मोबाइल फोन जब्त किया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सिमरिया सुशील अहिरवार ने बताया छात्र की मौत से संबंधित किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।
निरीक्षण में सामने आई थी सामूहिक नकल जैसी स्थिति
MP News : पन्ना जिले के सिमरिया में 12वीं कक्षा के हिन्दी के प्रश्न पत्र में दिनांक 2 मार्च 2023 को नायब तहसीलदार द्वारा बनाए गए 2 कथित फर्जी नकल प्रकरणों को रद्द करने की मांग को लेकर परीक्षार्थियों ने रविवार 5 मार्च को स्थानीय पुलिस थाना के सामने सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया गया। pic.twitter.com/AvE793qLvo
— Radar News (@RadarNews4) March 6, 2023