
* एग्जिमा, एलर्जी, बुखार, दमा जैसी बीमारियां होने का रहता है खतरा
* कृषि महाविद्यालय में गाजरघास जागरूकता अभियान चलाया गया
पन्ना। (www.radarnews.in) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देशानुसार कृषि महाविद्यालय पन्ना, मध्यप्रदेश में 18वां राष्ट्रीय गाजरघास जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ विगत 16 अगस्त को किया गया। गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों और विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में लगी गाजर घास को जड़ सहित उखाड़कर नष्ट किया गया। समस्त विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर को गाजर घास से मुक्ति दिलाने के लिए शपथ भी ली गई।
गाजर घास उन्मूलन के लिए जनभागीदारी जरुरी
गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम सप्ताह के द्वितीय दिवस डॉ. विजय यादव, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय द्वारा गाजर घास (खरपतवार) के नियंत्रण के लिए जैवकीय नियत्रंण सहित अन्य विधियों का प्रयोग के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि इस भीषण समस्या से मुक्ति पाने के लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है। गाजर घास के नियंत्रण के लिए सभी विधियों का आवश्यतानुसार उपयोग कर इस भीषण समस्या से छुटकारा मिल सकता है। गाजरघास की भयावहता को ध्यान में रखकर जनभागीदारी से इसके प्रबंधन के प्रयास करने की आवश्यकता है।
खाली स्थानों पर फलता-फूलता है साल भर
