* नव नियुक्त पन्ना जिला कांग्रेस प्रभारी ने ली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक
* बोले, पोलिंग बूथ स्तर तक जाकर संगठन की मजबूती के लिए काम करूंगा
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) भारतीय जनता पार्टी का काम झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह करना है, बेहिसाब झूठे वादे करना और फिर उन वादों को पूरा न करना है। भाजपा के पास झूठ का पिटारा है इसकी सच्चाई हमें गांव गांव जाकर प्रत्येक व्यक्ति बतानी होगी। ताकि झूठे वादों के आधार पर आम जनमानस की भावनाओं का दोहन करने वाली भाजपा का असली चाल-चरित्र और चेहरा बेनकाब हो सके। यह बात सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक एवं नव नियुक्त पन्ना जिला कांग्रेस प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी ने कही। उन्होंने आज पन्ना में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित किया। पन्ना के सर्किट हाउस के सभागार में जिला प्रभारी ने कांग्रेस के जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने की।
एकजुटता से जीतेंगे विस और लोस चुनाव
इस अवसर पर विधायक नीलांशु ने कहा कि, चित्रकुट एवं पन्ना का आपस में जुड़ाव और लगाव है, मुझे यहां का प्रभारी बनाया गया है, मेरी पूरी कोशिश होगी कि, ब्लॉक स्तर पर जाऊं और फिर उसके बाद मंडलम तथा पोलिंग बूथ स्तर तक जाकर संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा करूं। उन्होने कहा कि मैं जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सहयोग करने के लिए आया हूँ। जब पोलिंग स्तर पर हम सब मिलजुल कर काम करेंगे तो जिले की तीनों विधानसभाओं को हम जीतेंगे। कार्यकर्ताओं की मेहनत से 2018 में हमारी सरकार बनीं और भाजपा के कुचक्र से घिर गई। इस घटनाक्रम से हमें बहुत कुछ सीख मिली। उन्होने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि जिस तरीके से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी नेताओं को एक माला में पिरोनें का काम किया है, उसी तरह से जिले में हमें एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत बनाते हुये वर्ष 2023 का विधानसभा और वर्ष 2024 का लोकसभा का चुनाव जीतना है।
विधानसभा में शिवराज सरकार ने झूठ बोला
चतुर्वेदी ने अफसोस जताते हुये कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के अंदर बड़ी संख्या में लोगों की मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण जानें गई और जब विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से इसकी जानकारी मांगी गई तो मंत्री जबाव में देते है कि प्रदेश में किसी की भी जान ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं गई है। इससे यह साफ प्रदर्शित हो रहा है कि प्रदेश की शिवराज सरकार कितनी असंवेदनहीन और झूठी है। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक ने कहा कि जिले में मंडलम, सेक्टर स्तर पर कमेटी बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संगठन को मजबूत बनाने के लिये सभी को साथ में लेकर चलना मेरी प्राथमिकता होगी व कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुये सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध कर जिले के लोगों को न्याय दिलाने के लिये पूरी दृढता के साथ लड़ाई लड़ी जायेगी।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति –
बैठक में गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी, पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, डॉ. घनश्याम शर्मा, अजयगढ़ जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय, रामकिशोर मिश्रा, पुष्पेन्द्र सिंह परमार, शिवजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्षगण- अनीष खान पन्ना, जयनरेश द्विवेदी गुनौर, राकेश गर्ग अजयगढ़, आजाद शहीद खान शाहनगर, भभूत सिंह राजपूत अमानंगज, शंकर द्विवेदी धरमपुर, रामकरण पाण्डेय देवेन्द्रनगर, पवन जैन, मुन्ना राजा तमगढ़, ममता शर्मा, मुन्ना राजा सिमरा, डीके दुबे, मुरारी लाल थापक, दीपक तिवारी, मार्तण्ड देव बुंदेला, अरूण पाल सिंह, रामऔतार तिवारी, सुरेन्द्र सिंह परमार, रेहान मोहम्मद, अक्षय तिवारी, मनोज सेन, मनोज त्रिपाठी, इंदु तिवारी, मनोज केशरवानी, लक्ष्मी दहायत, सुषमा दुबे, हक्कुन दहायत, संतोष जैन, सेवालाल पटेल, जीवन लाल सिद्धार्थ, राजबहादुर पटेल, मैकू लाल अहिरवार, संजय पटेल, तुलसीदास उरमलिया, वैभव थापक, जीतेन्द्र जाटव, कदीर खान, शशिकांत दीक्षित, दीपू दीक्षित, शिवप्रकाश दीक्षित, रम्मूमणी यादव, गिरधारी लोधी, वीरेन्द्र द्विवेदी, सुरेन्द्र सेन, अजीम अहमद, सरफराज फारूकी, सुनील अवस्थी, बीएन जोशी, जीतेन्द्र द्विवेदी, अकरम खान, रियासत खान, अमित शर्मा, अनूप तिवारी, रोहणी प्रसाद उपाध्याय, करोड़ी लाल, धूराम चौधरी, महेन्द्र यादव, सुरेश बागरी, नरेन्द्र तिवारी, नूर मोहम्मद, अंगद प्रजापति, रूपेश दीक्षित, बद्री पटेल, पुरूषोत्तम पिडिहा, प्रकाश शर्मा, शेख मोहम्मद, अनुराग मिश्रा, रामप्रसाद यादव, कमलेश सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा व आभार प्रदर्शन सेवादल मुख्य संगठन रामबहादुर द्विवेदी ने किया।