बड़ी कार्रवाई | बागेश्वर धाम की कथा के दौरान महिलाओं से लूटपाट करने वाला गिरोह पकड़ाया

0
1099
प्रेसवार्ता में लूट एवं चोरी की घटनाओं में अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के 18 सदस्यों की गिरफ़्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना।

*      अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग में सक्रिय 12 महिलायें एवं 6 पुरुषों सहित कुल 18 सदस्य गिरफ्तार

*     लुटे गए चार मंगलसूत्र, पांच अवैध कट्टा-कारतूस, 15 चाकू और 2 कार आरोपियों के कब्जे से जप्त

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) जिले के सलेहा थाना अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य पठारी क्षेत्र कल्दा में विगत दिनों बागेश्वर धाम सरकार की 3 दिवसीय वनवासी श्रीराम कथा सुनने गईं तीन महिलाओं के मंगलसूत्र अज्ञात महिलाओं के द्वारा लूटने और घर में घुसकर एक मंगलसूत्र चोरी करने की सनसनीखेज घटनाओं का पन्ना पुलिस ने तत्परता से खुलासा किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग में सक्रिय 18 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटे गए मंगलसूत्र जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना ने रविवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए गिरोह में सक्रिय 12 महिलायें एवं 6 पुरुष सदस्य शामिल है। इनके कब्जे से पुलिस ने पांच अवैध कट्टा-कारतूस, 15 चाकू और 2 कार जप्त होने का दावा किया है। अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के डेढ़ दर्जन सदस्यों की धरपकड़ को पन्ना पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

चाकू अड़ाकर महिलाओं ने की थी लूटपाट

उल्लेखनीय है कि कल्दा ग्राम में दिनांक 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजित 3 दिवसीय कथा कार्यक्रम में हजारों लोग कथा सुनने हेतु कल्दा में बने कथा पण्डाल में पहुँचे थे। थाना सलेहा में 3 अलग–अलग महिलाओं द्वारा रिपोर्ट की गई जिसमें महिलाओं द्वारा दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को कथा सुनने कल्दा जाना बताया गया। कथा के दौरान निस्तार हेतु महिलायें कथा पण्डाल के आसपास सूनसान जगह पर गयी थीं। निस्तार करके वापस लौटते समय अज्ञात महिलाओं द्वारा चाकू अड़ाकर डरा धमका कर उनके मंगलसूत्र छीन लिये गये। अलग-अलग फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध लूट का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार एक अन्य फरियादी द्वारा थाना सलेहा में रिपोर्ट की गई कि, दिनांक 15 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर बहू का मंगलसूत्र चोरी कर ले गया है। फऱियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात चोर के विरूद्ध नकबजनी का अपराध क्रमांक 298/22 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

चंद्रनगर से किया गिरफ्तार

पकड़े गए अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के सदस्यों से जप्त हुई कारें।
धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई लूट व चोरी की सनसनीखेज घटनाओं को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना के द्वारा तत्परता से मामलों के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गईं। साथ ही इन टीमों के सहयोग हेतु तकनीकी टीम को गठित कर मिलकर आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित किये जाने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस टीमों द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए पुलिस की तकनीकी टीम से उक्त व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की गई । तकनीकी टीम से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर टौरिया टेक ढाबा के पास चन्द्रनगर जिला छतरपुर से संदिग्ध 12 महिलाओं एवं 06 पुरुषों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ की गई। सभी व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने नाम पता बताये गये। पुलिस टीम में शामिल महिला अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा महिलाओं से पूँछताछ की गई जिनके द्वारा कल्दा कथा पण्डाल से लूट की 3 घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली गई। साथ ही पुलिस टीम द्वारा 6 पुरुष सदस्यों से पूँछताछ की गई जिनके द्वारा रात में मंगलसूत्र चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। इन संदिग्धों के बताये अनुसार लूटे एवं चोरी किये गये सोने के 4 मंगलसूत्र कीमती करीब 1 लाख 30 हजार रूपये के जप्त किये गये । पुलिस अधीक्षक ने बताया, उक्त सभी आरोपी अंतर्राज्यीय बावंरिया गैंग के सक्रिय सदस्य हैं जो देश के अलग-अलग राज्यों में लूट/चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं । इनके अपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में जांच जारी है।