
* अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग में सक्रिय 12 महिलायें एवं 6 पुरुषों सहित कुल 18 सदस्य गिरफ्तार
* लुटे गए चार मंगलसूत्र, पांच अवैध कट्टा-कारतूस, 15 चाकू और 2 कार आरोपियों के कब्जे से जप्त
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) जिले के सलेहा थाना अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य पठारी क्षेत्र कल्दा में विगत दिनों बागेश्वर धाम सरकार की 3 दिवसीय वनवासी श्रीराम कथा सुनने गईं तीन महिलाओं के मंगलसूत्र अज्ञात महिलाओं के द्वारा लूटने और घर में घुसकर एक मंगलसूत्र चोरी करने की सनसनीखेज घटनाओं का पन्ना पुलिस ने तत्परता से खुलासा किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग में सक्रिय 18 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटे गए मंगलसूत्र जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना ने रविवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए गिरोह में सक्रिय 12 महिलायें एवं 6 पुरुष सदस्य शामिल है। इनके कब्जे से पुलिस ने पांच अवैध कट्टा-कारतूस, 15 चाकू और 2 कार जप्त होने का दावा किया है। अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के डेढ़ दर्जन सदस्यों की धरपकड़ को पन्ना पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
चाकू अड़ाकर महिलाओं ने की थी लूटपाट
उल्लेखनीय है कि कल्दा ग्राम में दिनांक 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजित 3 दिवसीय कथा कार्यक्रम में हजारों लोग कथा सुनने हेतु कल्दा में बने कथा पण्डाल में पहुँचे थे। थाना सलेहा में 3 अलग–अलग महिलाओं द्वारा रिपोर्ट की गई जिसमें महिलाओं द्वारा दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को कथा सुनने कल्दा जाना बताया गया। कथा के दौरान निस्तार हेतु महिलायें कथा पण्डाल के आसपास सूनसान जगह पर गयी थीं। निस्तार करके वापस लौटते समय अज्ञात महिलाओं द्वारा चाकू अड़ाकर डरा धमका कर उनके मंगलसूत्र छीन लिये गये। अलग-अलग फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध लूट का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार एक अन्य फरियादी द्वारा थाना सलेहा में रिपोर्ट की गई कि, दिनांक 15 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर बहू का मंगलसूत्र चोरी कर ले गया है। फऱियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात चोर के विरूद्ध नकबजनी का अपराध क्रमांक 298/22 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
चंद्रनगर से किया गिरफ्तार
