विधानसभा चुनाव 2023 : कमिश्नर-आईजी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

0
325
पन्ना जिले में विधानसभा चुनाव से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सागर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन प्रमोद वर्मा।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने के दिए निर्देश

पन्ना।(www.radarnews.in) मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर पन्ना जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच शुक्रवार को संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन प्रमोद वर्मा ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना एवं सामग्री वितरण व जमा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कर कार्य करें। 24 घंटे सीसीटीव्ही कैमरे एवं पुलिस बल के साथ निगरानी की जाए।

मतदान दलों को सामग्री लेने-जमा करने में न हो असुविधा

जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्र की सामग्री का वितरण पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर से होगा और मतदान पश्चात महाविद्यालय में ही सामग्री जमा होगी। इस संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम परिसर में विधानसभा क्षेत्रवार सामग्री वितरण एवं जमा करने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। संपादित किए जाने वाले कार्य के बारे में चिन्हित स्थान पर जानकारी का बोर्ड लगाएं, जिससे मतदान दल को आने-जाने व सामग्री प्राप्त तथा जमा करने में असुविधा का सामना न करना पड़े। विधानसभा क्षेत्रवार बस और अन्य वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित करने, शौचालय व पेयजल व्यवस्था, स्वल्पाहार व भोजन व्यवस्था इत्यादि के संबंध में भी निर्देशित किया गया। इस मौके पर कलेक्टर हरजिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।